Jyoti Shinde,Editor
ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी है एलिगेंट विले (Elegant Ville)..जो जो टेक जोन4 में मौजूद है। कहते हैं..नाम बड़े और दर्शन छोटे.इस सोसायटी को लेकर कुछ ऐसा ही सुनने को आ रहा है। ये आरोप है स्थानीय निवासियों का है। उनका कहना है कि जब से फ्लैट लिया है..चैन-सुकून सब उड़ गया है। बिजली आने-जाने का कोई समय नहीं है। लाइट गई तो समझो..भगवान ही मालिक। वो भी हाल तब है जब लोग पूरी शिद्दत से बिजली बिल Pay करते हैं।
ये भी पढ़ें: KOTA जंक्शन..बच्चों के बनते-बिगड़ते सपनों का सच!
स्थानीय निवासियों के मुताबिक पजेशन के समय इन्होंने बिजली के मीटर का पूरा पैसा चुकाया था लेकिन Temporary मीटर लगा दिया गया। और तो और फ्लैट के नक्शे में भी बदलाव की ख़बरें आ रही है।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad: अपनी आंखों के सामने फ्लैट टूटने का दर्द..पढ़िए ख़बर
फ्लैट के बिल्कुल सटे पाइप से पानी टपक रहा है। जगह-जगह कूड़े का अंबार पड़ा है। मेंटनेंस से सैंकड़ों दफ़ा शिकायत की जा चुकी है। लेकिन आरोप है कि कोई सुनने वाला नहीं है। जिसके बाद यहां फ्लैट खरीदने वाले खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। और बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं।