Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि देविका गोल्ड होम्ज (Devika Gold Homes) के टावर DG5 के ग्राउंड फ्लोर (Ground Floor) फ्लैट नंबर GS 8 में पूजा के दिए से अचानक आग (Fire) लग गई। सोसाइटी के निवासी जब लगभग सभी ऑफिस जाने के लिए निकल दिए थे। उसी समय सोसाइटी के स्टेट मैनेजर अजय दीक्षित को सूचना मिली कि टावर dg5 में आग लग गई है। अजय तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने Aoa अध्यक्ष अनुराग खरे को इसकी सूचना दी कि सोसाइटी में आग लग गई है। उन्होंने कहा कि मैं मौके पर आग को फैलने से रोकता हूं। आप फायर डिपार्टमेंट को सूचित करें।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसायटी में हड़कंप मचा है
अनुराग खरे ने तुरंत बाकी टीम को सूचित करते हुए सावधानी बरतने का अलर्ट जारी किया साथ ही फायर डिपार्टमेंट (Fire Department) के उच्च अधिकारियों से भी संपर्क साधने की कोशिश की। 5 से 10 मिनट के अंदर ही सोसाइटी में फायर ब्रिगेड पहुंच गई। मौके पर पता चला कि फ्लैट में रहने वाली महिला पूजा का जलता दिया छोड़कर , फ्लैट को बाहर से बंद कर अपने काम पर चली गईं और पीछे आग लग गई। राहत की बात यह थी कि इसमें किसी जन हानि का नुकसान नहीं हुआ है, परंतु घर का सामान काफी जल गया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida के इस स्कूल में बच्चे के एडमिशन से पहले 100 बार सोचें!
सोसाइटी के निवासियों में नाराजगी है किसोसाइटी कि फायर सेफ्टी व्यवस्था दुरुस्त नहीं है फायर स्प्रिंकलर काम नहीं कर रहे हैं, पब्लिक एड्रेस सिस्टम काम नहीं कर रहा है। फायर पंप (Fire Pump) बहुत दिनों से खराब है। इस बाबत फायर डिपार्टमेंट को बहुत पहले कंपलेन दी गई थी। फायर डिपार्टमेंट की ओर से बिल्डर को कई नोटिस भी दिए जा चुके हैं। लेकिन बिल्डर की ओर इन सब चीजों को सुधारने के लिए कोई कोशिश नहीं की जा रही है। नहीं फायर डिपार्मेंट बिल्डर पर कोई दबाव बना पा रहा है।