Jyoti Shinde,Editor
ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी महागुन मंत्रा-1(Mahagun Mnatra1) में 15 अगस्त के दिन जोश व उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाया गया। निवासियों व बिल्डर के सामूहिक योगदान से पूरी बिल्डिंग को दुल्हन की तरह सजाया गया था।
ये भी पढ़ें: Delhi में उफ़ान पर यमुना..नोएडा-गाज़ियाबाद में भी अलर्ट
सुबह साढे आठ बजे सोसाइटी परिसर में करीब तीन सौ निवासियों के बीच झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ । बड़े ही उत्साह व जोश के साथ सोसाइटी के सभी लोग मिल कर भारत माता का जयघोष करते हुये मार्च पास्ट निकाला। इसमें महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
ये भी पढ़ें: साइबर फ्रॉड का नया तरीका सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे
उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये श्री जे पी पाण्डेय ने कहा आजादी सिर्फ अहिंसात्मक आंदोलन के सहारे नहीं बल्कि इसे प्राप्त करने में क्रान्ति का बहुत बड़ा योगदान था ।स्वाधीनता के पश्चात कुछ ख़ास वर्ग ने आजादी कि विकृत व्याख्या करने का प्रयास किया था । उनका मानना था आजादी शुद्ध अहिंसात्मक आंदोलन कि देन है इस माध्यम से क्रांतिकारियों व बलिदानियों की उपेक्षा की गई , किन्तु देश ने इसे स्वीकार नहीं किया और करना भी नहीं चाहिये था
इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गये । भाषण प्रतियोगिता में नैयव्या को व सामान्य ज्ञान में अथर्व भार्गव , आराध्या तिवारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । इस अवसर पर देवेंद्र जाखड़, सुमन कुमार झाँ, राजेश कुमार, अरुन बडोला,राजेश गुप्ता, अखिलेश ठाकुर , सन्तोष कुमार , पुनीत झाँ, केदार सिंह , वैभव नेगी , हिमानी जोशी, स्मिता त्रिपाठी, प्रियंका, कीर्ति शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।