Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली लीज़र पार्क सोसाइटी में अंतरिम अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसे सफलतापूर्वक भंग कर दिया गया है। इस महत्वपूर्ण जनरल बॉडी मीटिंग (GBM) में लगभग 200 मालिकों ने हिस्सा लिया, जो कि सोसाइटी के इतिहास में सबसे बड़ी GBM थी। यह बैठक निवासियों द्वारा बुलाई गई थी और इसमें अंतरिम AOA की अक्षमता पर चर्चा की गई।
ये भी पढे़ंः Greater Noida में इस चोर गैंग से बचके..पढ़िए इनका कारनामा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
शिशिर सिन्हा, जो कि आम्रपाली लीज़र वैली के अध्यक्ष हैं, ने इस बैठक की अध्यक्षता की और निष्पक्षता सुनिश्चित की। अविश्वास प्रस्ताव को उपेंद्र चौधरी, अविनाश कुमार, और रामकुमार सिसोदिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। बैठक के दौरान पूरी कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्डिंग किया गया ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
बैठक में, शैल्ली, परमजीत, शिवानी, सुमन, विनीत वर्मा, सचिन गुप्ता, और मनीष राय सहित अन्य निवासियों ने AOA की अक्षमता पर विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे। लगभग 50 निवासियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई और AOA की प्रबंधन एवं अक्षमता के बारे में विस्तार से बताया।
ये भी पढ़ेंः DU Admissions 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन की दौड़ जारी
निवासियों की एकमत सहमति से AOA को भंग करने का निर्णय लिया गया, जिससे सोसाइटी में एक नए और अधिक सक्षम प्रबंधन के गठन का रास्ता साफ हुआ है। यह ऐतिहासिक निर्णय सोसाइटी के सभी निवासियों के सामूहिक प्रयास और उनके बेहतर भविष्य के प्रति दृढ़ संकल्प का परिणाम है।
बैठक में दिखी जबरदस्त उपस्थिति और समर्थन ने यह साबित कर दिया कि सोसाइटी के निवासी अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह जागरूक हैं और एक सकारात्मक बदलाव के लिए एकजुट हैं।