ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जनता की आवाज़ बना नेफोवा ना सिर्फ फ्लैट खरीदारों के हित में काम कर रहा है बल्कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की दूसरी समस्याओं की तरफ भी सरकार का ध्यान खींचने में जुटा है।
इसी सिलसिले में 15 अप्रैल को नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार और उनकी टीम ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-3 पहुंची और लोगों उनकी समस्याओं को लेकर मीटिंग की। जिसमें निवासियों की समस्याओं का विभिन्न समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अथॉरिटी के अधिकारियों के संज्ञान में आने के पश्चात ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश जी एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा टीम नेफोवा एवं सेक्टर के निवासियों के साथ जॉइंट सर्वे किया गया।
सभी समस्याओं को चिन्हित करने के बाद इंदु प्रकाश जी के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि जिन समस्याओं का समाधान बिना टेंडर निकाले हो सकता है उसे तुरंत शुरू करवा कर हल करवाया जाएगा। जिस कार्य को पूरा करने के लिए विधिवत टेंडर के माध्यम से किए जाने की आवश्यकता है उसके लिए आदर्श आचार संहिता के समाप्त होने के बाद कारवाई की जाएगी।
विजिट के बाद निवासियों में उम्मीद की किरण जगी है और उनको लग रहा कि अब शायद उनके समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो जाएगा जिसे अधिकारी अभी तक नज़रअंदाज़ करते थे।