Greater Noida West: गौड़ चौक अंडरपास को लेकर आ गई अच्छी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेनो वेस्ट के गौड़ चौक अंडरपास (Gaur Chowk Underpass) को लेकर खुश कर देने वाली ख़बर सामने आ गई है। बता दें कि अंडरपास बनाने के लिए आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) की मुहर के बाद टेंडर निकाले जाएंगे। इसके साथ ही एक सप्ताह के अंदर निर्माण एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस अंडरपास के निर्माण पर कुल लगभग 60 करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं। इसे बनाने में लगभग एक साल का समय लगेगा।।
ये भी पढ़ेंः Noida में आसमान पर प्रॉपर्टी के दाम..कीमत भी जान लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Delhi में 3 करोड़ लोगों को घर दिलाएगा DDA..जल्दी से मास्टर प्लान पढ़िए
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में आबादी के साथ सबसे व्यस्त गौड़ चौक पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता चला जा रहा है। जाम की समस्या से लोगों को बचाने के लिए अस्थायी विकल्प के तौर पर चौराहे के दोनों तरफ यूटर्न बने हैं। गौड़ सिटी की तरफ से सूरजपुर (सूरजपुर) या नोएडा को जाने वाले वाहन 130 मीटर रोड पर बने यूटर्न से होकर जाते हैं। ऐसे ही 130 मीटर रोड या सूरजपुर की तरफ से गौड़ सिटी और प्रताप विहार (Pratap Vihar) को जाने वाले वाहन नोएडा की तरफ बने यूटर्न से होकर जाते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यूटर्न को खत्म करके स्थायी समाधान का खाका तैयार किया। सलाहकार एजेंसी राइट्स से चौराहे का सर्वे कर यहां अंडरपास बनाने का सुझाव दिया।

समय और ईंधन दोनों की होगी बचत

एजेंसी के अनुसार अंडरपास गौड़ चौक पर 130 मीटर रोड को क्रॉस करते हुए 60 मीटर रोड के समानांतर बनेगा। प्रताप विहार से सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा के बीच वाहन इस अंडरपास से होकर गुजरेंगे। यूटर्न तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे लोगों का समय और ईंधन की बचत होगी। साथ ही इस चौक पर जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि अंडरपास के डिजाइन और टेंडर पर आईआईटी रुड़की जल्द ही अपनी राय देगी। एक हफ्ते में एजेंसी के चयन के लिए टेंडर निकाल दिए जाएंगे।

Pic Social Media

सुझावों पर होगा विचार

प्राधिकरण अंडरपास के डिजाइन और टेंडर को आईआईटी रुड़की से सत्यापित करा रहा है। आईआईटी ने दो संशोधन का सुझाव दिया है। इन संशोधनों के बाद आईआईटी अपनी रिपोर्ट देगा। आईआईटी की रिपोर्ट के बाद ही प्राधिकरण टेंडर निकालेगा। अगले एक-दो दिन में आईटीआईटी की ओर से हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। अगले एक सप्ताह में टेंडर निकाल दिए जाने की उम्मीद है।

READ: Gaur Chowk, IIT Roorkee,khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi