Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी (Gaur City) में रहने वाले के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गौर सिटी 2 निवासियों ने स्थानीय ज्वलंत समस्याओं को लेकर नेफोवा (Nefova) संग मीटिंग की। मीटिंग में समस्याओं को प्राधिकरण एवं अन्य माध्यम से सुलझाने के लेकर चर्चा हुई। ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-16सी स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल (Sarvodaya Hospital) के ऑडिटोरियम में नेफोवा ने सेक्टर-4 और सेक्टर-16सी निवासियों के बैठक की।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: हाईराइज़ बिल्डिंगों में रहने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ें
मीटिंग में निवासियों ने गौर सिटी -1 और 2 के आसपास ट्रैफिक, एंक्रोचमेंट, गंगाजल सप्लाई और तिकोना पार्क के जीर्णोद्धार पर बातचीत की। इसके साथ ही अन्य जरूरी मुद्दों को भी हल करने के लिए चर्चा की गई। बैठक में एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई कि कई सोसाइटियों में प्राधिकरण के पानी का कनेक्शन नहीं है फिर भी प्राधिकरण (Authority) से पानी का बिल आ रहा है।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने समस्याओं के समाधान के लिए पूरी कोशिश के साथ सोशल मीडिया और प्राधिकरण अधिकारियों के समक्ष असरदार तरीके से समस्या उठाने और फॉलोअप की जरूरत को रेखांकित किया। उन्होंने इस क्षेत्र के हर सोसायटी से कुछ सक्रिय लोगों की टीम बनाकर साथ प्राधिकरण जाने की बात की है। जिसके बाद अधिकारियों से समयबद्ध तरीके से समाधान करने की मांग करेंगे। पानी कनेक्शन की समस्या को तत्काल प्राधिकरण के साथ मीटिंग कर सुलझाने की कोशिश की जाएगी और अगर प्राधिकरण के अधिकारी इसमें सख्ती नहीं दिखाएंगे तो फिर निवासियों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव भी किया जाएगा, यह बैठक में तय किया गया है। निवासियों से शिकायत दर्ज करने के लिए पूरी कोशिश जीपीएस कैमरे के साथ तस्वीरें लगाने का भी आह्वान किया गया।
ये भी पढ़ेंः गौरैया को बचाएँ..घर के आस-पास पानी ज़रूर रखें
इस बैठक में नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के साथ चंदन सिंह, रोहित मिश्रा, दिनकर पांडेय, दीपक गुप्ता, राकेश, वीर सिंह, राहुल, अनिल, आलोक, गौरव, अमित, विजय, मिथलेश, सुभम, शैलेंद्र सक्सेना समेत विभिन्न सोसायटियों से कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।