Greater Noida West: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि नोएडा एक्वा लाइन (Noida Aqua Line) के मेट्रो स्टेशन सेक्टर 137 पर ट्रेन के कोट में अब लोग खानपान का जायका ले सकेंगे। नोएडा मेट्रो के एमडी और सीईओ नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) लोकेश एम ने किया इसका शुभारंभ किया। नोएडा में शुरू हुए इस कोच रेस्त्रां (Restaurants) की शुरुआत मेट्रो के राजस्व को बढ़ाने में भी सहायक साबित होगा। इसे प्राइवेट एजेंसी (Private Agency) की सहायता से चलाया जाएगा। नोएडा में बने इस कोच रेस्त्रां में अलग अलग खाने के लिए लाइव बार का आनंद भी लोग ले सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida से दिल्ली जाने वाले सावधान..अगले 20 दिनों तक बंद रहेगा ये फ़्लाइओवर
इसको लेकर जानकारी देते हुए एमडी लोकेश एम ने आयोजन के समय कहा कि यहां मेट्रो कोच सटीक अनुभव प्रदान करेगा। यह पहल न केवल नोएडा के भोजन परिदृश्य में एक नया आयाम जोड़ती है बल्कि नवाचार और ग्राहक संतुष्टि के प्रति एनएमआरसी की प्रतिबद्धता को भी मजबूत बनाती है।
बर्थडे और पार्टी भी कर सकेंगे
नोएडा में शुरू हुए मेट्रो नुमा कोच के अंदर रेस्तरां में 50 लोगों के लिए एक साथ बैठकर खा सकते हैं। इसमें लोग बर्थडे, बिजनेस मीटिंग आदि पार्टी भी आयोजित कर सकेंगे। एक्वा लाइन पर चलती मेट्रो में भी बर्थडे और अन्य तरह की पार्टी करने की सुविधा मौजूद है। इसके लिए घंटे के हिसाब से किराया लिया जाएगा। जिसे आप अपने कार्यक्रम में लगने वाले समय के अनुसार बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मास्टरमाइंड कौन?
कंपनी को प्रति माह के आधार पर देना होगा किराया
इन दिनों नोएडा-ग्रेनो मेट्रो एक्वा लाइन की राइडरशिप 55 हजार से ज्यादा चल रही है। साल 2019 में शुरुआत के समय यह राइडरशिप आठ से दस हजार ही थी। रेस्तरां चलाने का जिम्मा सिटी सुपर मार्ट कंपनी को सौंपा गया है। कंपनी को प्रति माह के आधार पर किराया देना होगा।