Gaur City

Greater Noida West: Gaur City समेत 20 सोसाइटी के लिए अच्छी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की Gaur City समेत 20 सोसाइटी के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी टाउनशिप की 20 से ज्यादा सोसाइटियों के लिए अच्छी और बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सेक्टरों और आसपास के गांवो में पानी की समस्या को खत्म करने के लिए प्राधिकरण ट्यूबवेलों की संख्या बढ़ाने के साथ 8 नलकूपों (8 Tube Wells) का फिर से विकास करने जा रहा है। इसका ऐक्शन प्लान तैयार हो गया है। इसके पहले चरण में 9 नए नलकूप लगाएं जाएंगे। इसका सबसे ज्यादा फायदा फिलहाल ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी (Gaur City) टाउनशिप के अंतर्गत आने वाली 20 से ज्यादा सोसाइटियों को होगा। इस पर करीब 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भूजल के साथ आगामी नवंबर महीने तक पूरी क्षमता के साथ गंगाजल की सप्लाई का भी दावा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Noida: Bank मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट कर 52 लाख ठगे..ऐसे बनाया शिकार

Pic Social Media

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के आवासीय और औद्योगिक सेक्टरों के साथ साथ क्षेत्र के 122 गांवों में जल सप्लाई की जिम्मेदारी प्राधिकरण के पास ही है। लेकिन अभी 50 फीसदी गांवों में ही पानी की सप्लाई की जा रही है। बाकी गांवो में भी पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। वर्तमान में 206 नलकूपों की सहायता से करीब 173 एमएलडी भूजल की सप्लाई की जा रही है। इस समय शहर की आबादी लगभग 9 लाख है। बसावट बढ़ने से मौजूदा संसाधन कम पड़ने लगे हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वहीं भूजल स्तर में हो रही कमी से सालों पहले स्थापित किए गए नलकूपों ने अब जवाब देना शुरू कर दिया है। ऐसे में भविष्य में जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। इसको देखते हुए प्राधिकरण जल की सप्लाई के नेटवर्क को मजबूत करने में जुट गया है। आईआईटी रुड़की ने भी इस संबंध में सुझाव दिए थे।

ये भी पढ़ेंः Noida: रजत विहार सी ब्लॉक में “आओ खेल खेलें” प्रतियोगिता का आयोजन

जानिए कहां पर लगेंगे ट्यूबवेल

प्राधिकरण के डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) जितेंद्र गौतम के अनुसार इसके पहले चरण में उन सेक्टरों और सोसाइटियों में नए नलकूप स्थापित किए जाएंगे, जहां सबसे ज्यादा आवश्यकता है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के सेक्टर 16सी में गौर सिटी टाउनशिप-1 (Gaur City Township-1) व 2 में 8 नलकूप लगाए जाएंगे। अभी यहां 6 नलकूप हैं। दनकौर क्षेत्र के अस्तौली गांव में नलकूप स्थापित किया जाएगा। यहां कूड़ा निस्तारण केंद्र (Garbage Disposal Center) भी तैयार किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा आदि सेक्टरों में मांग के मुताबिक जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 8 नलकूपों का पुन: विकास किया जाएगा।

अभी 6 नलकूपों से होती है सप्लाई

बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी टाउनशिप में 20 से ज्यादा सोसाइटियों हैं। इनमें 1.5 लाख से ज्यादा आबादी रहती है। यहां 6 नलकूपों की सहायता से जल की सप्लाई की जा रही है। सोसाइटियों में आबादी बढ़ने से जलापूर्ति में समस्या होने लगी है। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए यहां 8 नए नलकूप स्थापित किए जाएंगे। प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी के अनुसार जलापूर्ति में सुधार के लिए प्रयास किया जा रहा है। भविष्य में भी पानी की समस्या न पैदा हो इसके नलकूपों की संख्या बढ़ाई जाएगी। नए नलकूप स्थापित करने के साथ पहले से स्थापित कुछ नलकूपों का पुन: विकास किया जाएगा। इसके अलावा गंगाजल की आपूर्ति का काम अंतिम चरण में है।