उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida West: यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में अचानक तब हंगामा मच गया जब पार्क में खेल रही एक बच्ची को करंट लग गया। मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड सिटी 2 (God City 2) का है जहां शुक्रवार की रात पार्क में खेल रही बच्ची करंट की चपेट में आ गयी। खबर के मुताबिक करंट लगने से बच्ची गंभीर रुप से झुलस गई। बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR की पसंद बन रहे हैं ये फ्लैट..वजह भी जान लीजिए
ये भी पढ़ेंः Greater Noida : प्लॉट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की गौड सिटी 2 के 14th एवेन्यू पार्क में शुक्रवार की रात कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान 6 साल की जिया पार्क में लगी एक लाइट के खुले पड़े तार की चपेट में आ गई, जिससे उसे तेज करंट का झटका लगा। करंट की चपेट में आने से बच्ची का एक हाथ बुरी तरह से झुलस गया। बच्ची द्वारा शोर मचाए जाने पर वहां पर मौजूद लोग भागते हुए आए और किसी तरह से बच्ची को बिजली के तार से अलग किया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। क्षेत्रवासियों ने बिल्डर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। आनन फानन में सोसायटी के लाइनमेन और अन्य बिजली कर्मचारी पार्क में पहुंचे और पार्क में खुले पड़े बिजली के तारों को दुरुस्त करने का काम शुरू किया।
हादसे का जिम्मेदार बिल्डर
दूसरी तरफ इस घटना के बाद सोसाइटी के निवासियों में काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि काफी बार इसकी शिकायत मेंटेनेंस डिपार्टमेंट से की गई है, लेकिन किसी पर कोई असर नहीं पड़ता है। बिल्डर और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट को लोगों की जान की कोई परवाह नहीं है। ऐसे में कभी भी किसी भी व्यक्ति की जान जा सकती है। आज बच्ची को करंट लगा है, कल किसी अन्य व्यक्ति को करंट लगेगा। अगर किसी की मौत हो जाती है तो उसके जिम्मेदार बिल्डर होगा।
मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने निवासियों के साथ बदतमीजी की
मेंटेनेंस डिपार्टमेंट (Maintenance Department) पर सोसाइटी के लोगों ने बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। निवासियों का कहना है कि जब बिजली का करंट बच्ची को लग गया तो कुछ लोग इसकी वीडियो बना रहे थे। इसका विरोध मेंटेनेंस डिपार्टमेंट की टीम ने किया। वीडियो बनाने का विरोध करते हुए लोगों के साथ बदतमीजी की गई है। अब जनता का कहना है कि इसकी शिकायत पुलिस से की जाएगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi