Greater Noida West

Greater Noida West: NBCC के ख़िलाफ फ्लैट खरीदारों का फूटा ग़ुस्सा

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West में इस सोसायटी के फ्लैट खरीदारों ने NBCC के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इस सोसायटी (Society) के फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) ने एनबीसीसी (NBCC) के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान फ्लैट खरीदारों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि उन्होंने कई साल पहले इस प्रोजेक्ट (Project) में फ्लैट खरीदे थे, लेकिन अभी तक उन्हें कब्‍जा नहीं मिल सका। बता दें कि खरीदारों (Buyers) के हाथों में बैनर थे जिस पर लिखा था ‘हक हमारा, घर हमारा, एनबीसीसी कब होगा वादा पूरा तुम्हारा।’ पढ़िए पूरा खबर…

Pic Social Media

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली लेजर वैली (Amrapali Leisure Valley) के फ्लैट खरीदारों ने रविवार को नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदर्शन कर रहे खरीदारों का कहना है कि एनबीसीसी ने वादा किया था कि मार्च 2025 से पहले उन्हें उनके फ्लैट्स (Flats) का कब्‍जा मिल जाएगा, लेकिन अप्रैल बीतने के बाद भी वादा अभी पूरा नही हुआ है। साथ ही साथ उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि अगस्त 2024 के बाद से प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य की रफ्तार बहुत धीमी हो गई है। एनबीसीसी ने कई बार तारीख दीं, लेकिन कोई भी टाइम लिमिट पूरी नहीं की गई, जिससे फ्लैट खरीदारों का भरोसा टूटता जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा मेट्रो के इन 12 स्टेशंस पर मिलेगी पार्किंग की सुविधा

फ्लैट खरीदारों ने एनबीसीसी को दी चेतावनी

इस प्रोजेक्ट (Project) में करीब 2 हजार फ्लैट्स शामिल हैं, जिनके करीब हजारों परिवार अब भी अपने घर की उम्मीद में हैं। खरीदारों का कहना है कि वह कई सालों से किराया और ईएमआई (EMI) एक साथ झेल रहे हैं। कई बार लगता है कि इस जन्म में अपने घर का सपना सच नहीं हो पाएगा। पहले हम बिल्डर द्वारा ठगे गए और नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के अधिकारी उन्हें ठग रहे हैं। बता दें कि फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) ने चेतावनी दी है कि यदि नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन जल्द से जल्द निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाता है, तो वह आगे और बड़ा प्रदर्शन करेंगे।