इरोज सम्पूर्णम सोसायटी के निवासियों ने बिल्डर मेसर्स अजय इंटरप्राइजेज के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया।
Greater Noida West: सेक्टर- 2 स्थित इरोज सम्पूर्णम सोसायटी के निवासियों ने बिल्डर मेसर्स अजय इंटरप्राइजेज के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया। निवासियों का कहना है की बिल्डिंग की हालत जर्जर स्थिति में है। बेसमेंट में लीकेज लगातार 7 वर्षों से है और उसे अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। बेसमेंट के एग्जॉस्ट डक्ट सड़ एवं गल गए हैं। लिफ्ट की स्थिति बद से बत्तर हो चुकी हैं। बाहरी दीवारों की मरम्मत और उसपर पेंटिंग आज तक नहीं हुयी है। कई तरह की समस्याओं से सोसाइटी के निवासी लगातार जूझ रहे हैं।
ये भी पढ़ेः Greater Noida में कई थाना प्रभारियों की अदलाबदली..बिसरख़ की कमान किसके हाथ?
ए०ओ०ए० अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने कहा कि बिल्डर के जी०एम० कमर्शियल दीपक गुप्ता के कारण यह स्थिति बनी हुई है और कोई सुधार नहीं हुयी है। जी०एम० कमर्शियल दीपक गुप्ता ने ए०ओ०ए० के साथ 27 सूत्रीय कामों पर हस्ताक्षर किये थे जो कि आज 18 महीने पूरे होने के बाद भी आज तक बिल्डर द्वारा पूरा नहीं किया गया है। मेसर्स अजय इंटरप्राइजेज एवं ए०ओ०ए० के जॉइंट समिति के द्वारा नए मेंटेनेंस एजेंसी के चयन के लिए टेंडर वर्ष 2023 में किया गया था और टेंडर के हिसाब से अभी वसूले जा रहे मेंटेनेंस चार्जेज से भी कम मेंटेनेंस चार्जेज पर नयी मेंटेनेंस एजेंसी शॉर्टलिस्ट हुई।
ए०ओ०ए० अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट एक्ट के अनुसार हैंडओवर एवं टेकओवर के कार्यों के लिए 29 जुलाई 2024 को नोटिस भेज दिया गया है। जिसपर आजतक मेसर्स अजय इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है वहीँ जी०एम० कमर्शियल दीपक गुप्ता ने यह लिखकर भेजा है कि उन्हें मेंटेनेंस बढ़ाना होगा। ए०ओ०ए० अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने बताया कि इरोज ग्रुप केवल फ्लैट मालिकों का शोषण करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ेः 57 लाख कैश और 17 किलो Gold..Greater Noida की चोरी का कब होगा खुलासा
इस प्रदर्शन में भागीरथ, दुर्गेश खंडेलवाल, बीरेंद्र सिंह चौहान, जगजीवन राम, पंकज झा , प्रेम पटेल, रितेश सिंह, अमित यादव, सुरेश मौर्य, सुधीर सिन्हा, राजर्षि, यशपाल सिंह भंडारी, पंकज पाठक, विशाल मेहता, राकेश झा, पंकज पाठक, गोविन्द झा एवं कई और निवासियों सहित ए०ओ०ए० अध्यक्ष दीपांकर कुमार व उपाध्यक्ष नवनीत जुनेजा सम्मिलित थे।