Greater Noida West

Greater Noida West: इन 10 रूट पर दौड़ने वाली है इलेक्ट्रिक बसें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West के इन 10 रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब शहर के लोगों को ई-बस सेवा (E-Bus Service) की सुविधा मिलने वाली है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में बहुत ही जल्द 150 नई ई-बसों का संचालन होगा।

ये भी पढ़ेंः Noida: गाड़ी पार्किंग..अब No टेंशन..पढ़िए ख़बर

Pic Social Media

10 रूटों से पर चलेंगी बस

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की सार्वजनिक परिवहन सेवा को और मजबूत बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) जल्द ही 10 रूट पर 150 ई-बसों का संचालन कराने की तैयारी में है। इसके लिए रिक्वेस्ट फार प्रपोजल तैयार कर लिया गया है। शहर के लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही ई-बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जल्द तैयार होगा प्रारूप

जानकारों के साथ चर्चा कर जो इनमें बदलाव होने हैं, उन पर काम किया जा रहा है। जल्द ही प्रारूप तैयार कर लिया जाएगा। इन 10 रूट से सभी आवासीय सेक्टर, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नोएडा के मेट्रो स्टेशन (Metro Station) और आसपास के कस्बे दादरी, सूरजपुर और दनकौर जुड़ जाएंगे।
ग्रेटर नोएडा की स्थापना के 33 साल बाद भी आंतरिक परिवहन व्यवस्था उतनी बेहतर नहीं हो सकी है। सिटी बस सेवा के लिए प्रयास तो कई बार किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है अभी तक। निवासियों ने कई बार सिटी बस की मांग की। अब जाकर शहर के लोगों को इसकी आस जगी है। अगर जल्द ही ई-बसों की सेवा शुरू हो जाएगी तो लोगों को काफी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में सुबह शाम नहीं चलेंगी ये गाड़ियां..वजह जान लीजिए

150 से अधिक बसें चलाने की तैयारी

शासन के दिशा निर्देश पर जिले के तीनों प्राधिकरण नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण संयुक्त रूप से मिलकर पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर बसों का संचालन करने की तैयारी में हैं। बसों के संचालन में आने वाले खर्च और कमाई में अंतर होने पर उसकी भरपाई प्राधिकरणों द्वारा की जाएगी।

एसीईओ प्रेरणा सिंह के मुताबिक प्रथम चरण में 150 से अधिक बसें चलाने की तैयारी है। प्राधिकरण ने सामाजिक संगठनों के सुझाव व खुद के सर्वेक्षण के आधार पर 10 रूट प्रस्तावित किए हैं।

ये हैं प्रस्तावित रूट-

ग्रेटर नोएडा के सभी आवासीय सेक्टर।

सिटी पार्क से दादरी वाया कस्बा सूरजपुर।

सिटी पार्क से कस्बा दनकौर।

कासना बस डिपो से बाटेनिकल गार्डन नोएडा वाया सूरजपुर।

सिटी पार्क से बाटेनिकल गार्डन वाया नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे।

तिगरी गोलचक्कर ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सेक्टर- 76 मेट्रो स्टेशन नोएडा।

ईकोटेक-3 से सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन नोएडा वाया चार मूर्ति गोलचक्कर

ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क से विजय नगर रेलवे स्टेशन गाजियाबाद।

सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सेक्टर-62 नोएडा।

चारमूर्ति ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सिटी पार्क ग्रेटर नोएडा वाया 130 मीटर रोड।