Greater Noida West: दिल्ली एनसीआर में आए दिन लिफ्ट (Lift) फसने की घटना सामने आ रही है लेकिन इसके बाद भी लिफ्ट की रखरखाव ठीक ढ़ंग से नहीं हो रही है जिसके कारण हर दिन कहीं न कहीं लिफ्ट हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की ला रेजिडेंशियल सोसायटी (La Residential Society) से। जहां सुबह एक छात्रा लिफ्ट में करीब 35 मिनट तक फंसी रही। किसी भी तरह उसे लिफ्ट से बाहर निकाला गया। यह मामला शांत हुआ नहीं था कि था कि शाम के समय इसी सोसायटी में एक लिफ्ट फिर से फंस गई। लिफ्ट में एक परिवार अपने दो रिश्तेदार और घरेलू सहायिका के साथ लगभग 20 मिनट तक फंसा रहा। लिफ्ट में फंसी बुजुर्ग महिला की तबियत भी खराब होने लगी।
ये भी पढ़ेंः ग्रेनोवेस्ट की हाईराइज सोसाइटी में फायर ऑडिट के लिए नेफोमा ने CFO से की मीटिंग
एक ही दिन में दो बार फंसी लिफ्ट
आपको बता दें कि सोसायटी के टावर-14 की दसवीं मंजिल पर राजदीप गौतम अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि शाम लगभग 5:30 पर वे अपने रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए लिफ्ट से नीचे जा रहे थे। लिस्ट में उनके साथ उनकी पत्नी, दो रिश्तेदार और घरेलू सहायिका भी थी। पांचवें फ्लोर पर लिफ्ट अपने आप रुक गई, जबकि बिजली थी। उन्होंने सिक्योरिटी अलार्म बजाया, लेकिन कोई आया नहीं। इसके बाद उन्होंने अपने पड़ोसियों को फोन कर लिफ्ट में फंसने की बात बताई। मेंटेनेंस टीम ने लिफ्ट गेट का खोलकर सभी को बाहर निकाला। वे सभी लोग 20 मिनट का लिफ्ट में फंसे रहे। इससे उनकी हालत काफी खराब हो गई। उनके साथ 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला थीं। उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी और उनकी तबीयत बिगड़ गई।
ये भी पढे़ंः Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट के पास फिर निकली प्लॉट स्कीम..इन सेक्टर में बना सकेंगे घर
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही है सुनवाई
राजदीप गौतम ने आरोप लगाया है कि लिफ्ट के एंटी रेस्क्यू सिस्टम ने काम नहीं किया। प्रबंधन से लगातार सोसायटी का रखरखाव ठीक से करने की मांग की जा रही है, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है। प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतान पड़ रहा है।