Greater Noida West

Greater Noida West: इस सोसायटी में टहल रहे युवक पर डॉग अटैक, देखिए वीडियो

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West की इस पॉश सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक एक बार फिर सामने आया है।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस पॉश सोसाइटी (Posh Society) में आवारा कुत्तों (Stray Dogs) का आतंक एक बार फिर सामने आया है। बता दें कि मंगलवार रात सोसाइटी (Society) के फेज-2 पार्क के पास टहलने निकले एक रेजिडेंट पर 3 से 4 आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। यह पूरी घटना सोसाइटी के CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पढ़िए पूरी खबर…

रात में टहल रहे युवक पर अचानक हमला

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पॉश महागुन माईवुड्स सोसाइटी (Mahagun Mywoods Society) का है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति रात में सामान्य रूप से पार्क के पास टहल रहा था, तभी तीन से चार आवारा कुत्तों का झुंड अचानक पीछे से दौड़ता हुआ आया और उस पर हमला कर दिया। कुत्ते इतने आक्रामक थे कि कुछ ही सेकंड में उन्होंने युवक को घेर लिया। घटना के दौरान वहां आसपास कोई मदद के लिए मौजूद नहीं था, जिससे युवक को खुद ही किसी तरह भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

CCTV में कैद हुआ डॉग अटैक का वीडियो

यह पूरी घटना सोसाइटी के CCTV कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक टहलते हुए जा रहा था, तभी अचानक कुत्ते पीछे से उस पर टूट पड़ते हैं। युवक घबराकर खुद को बचाने की कोशिश करता है और दौड़ते हुए वहां से निकल जाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में आ गया है।

हमले से डरे-सहमे युवक ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सोसाइटी में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या पर चिंता जताई। वीडियो वायरल होते ही अन्य रेजिडेंट्स ने भी नाराजगी जाहिर की और प्राधिकरण से तत्काल कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं और प्रशासन को जल्द कदम उठाना चाहिए।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में गाड़ी चलाने वालों को अथॉरिटी का ख़ास तोहफा

निवासियों ने जताई नाराजगी, सुरक्षा पर उठे सवाल

सोसाइटी निवासियों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए शाम या रात में टहलना तक मुश्किल हो गया है। पहले भी कई बार डॉग अटैक की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

शिकायतों के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

लोगों ने कहा कि उन्होंने कई बार सोसाइटी प्रबंधन और स्थानीय अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अब तक किसी प्रभावी कदम की शुरुआत नहीं हुई। फेज-2 पार्क और सोसाइटी के आसपास अक्सर कुत्तों के झुंड देखे जाते हैं, जिससे निवासियों में डर का माहौल है। रात के समय पार्किंग एरिया और मुख्य गेट के पास कुत्तों के झुंड बैठे रहते हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: Gaur City2 में महिला को कार ने कुचला, देखिए दर्दनाक वीडियो

पीड़ित ने दी शिकायत, प्रबंधन से कार्रवाई की मांग

हमले से परेशान युवक ने अब सोसाइटी प्रबंधन को लिखित शिकायत दी है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। निवासियों का कहना है कि महागुन माईवुड्स जैसी पॉश सोसायटी में इस तरह की घटनाएं सुरक्षा और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती हैं। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आवारा कुत्तों की समस्या पर ठोस कार्रवाई की जाए जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।