Greater Noid west:
वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ
हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है
ये कहावत उन लोगों पर सटीक बैठती है जो एक साल से भी ज्यादा वक्त से फ्लैट, रजिस्ट्री, पजेशन को लेकर हर हफ्ते ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एकमूर्ति चौक पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार फ्लैट के साथ-साथ मेट्रो की मांग ने ज़ोर पकड़ा और कड़कड़ाती ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में घर ख़रीदारों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एकमूर्ति पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
मेट्रो की मांग को लेकर घर ख़रीदारों का प्रदर्शन लगातार जारी है। इनका कहना है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट को सिर्फ़ वादे मिलते हैं, वहीं मेट्रो दूसरी जगहों को मिलता है। घर ख़रीदारों ने रजिस्ट्री की समस्या पर भी बैठक हुई। घर ख़रीदारों ने कहा कि एनसीएलटी में ज़्यादातर प्रोजेक्ट हैं, सरकार को इन प्रोजेक्ट में रहने वाले लाखों निवासियों के बारे में सोचना चाहिए। वहीं घर ख़रीदारों ने ये भी कहा कि स्पोर्ट्स सिटी जैसे प्रोजेक्ट को बाहर क्यों रखा गया है, जबकि यहां भी हज़ारों लोगों को बिना रजिस्ट्री के रहना पड़ रहा है।
आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम, दीपांकर कुमार, राजकुमार, रोहित मिश्रा, शैलेश कुमार सिंह, आरसी भट्ट, अनुराग खरे, अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि अब तो 2024 आ रहा है, सरकार मेट्रो की सौगात अब तो दे।
वहीं लगातार विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे सुधांशु किशोर, बिपिन प्रसाद, गंगेश कुमार, रंजना सिंह, अनुपमा मिश्रा, मुकेश सहित कई लोगों ने कहा कि एनसीएलटी में प्रोजेक्ट होने की वजह से बड़ी संख्या में घर ख़रीदारों को सरकार के फ़ैसले से कोई फ़ायदा नहीं होगा। रजिस्ट्री के मुद्दे को आईआरपी से बात कर अथॉरिटी सुलझाए नहीं तो सरकार के इतने बड़े फ़ैसले का लाखों लोगों को फ़ायदा नहीं मिलेगा। वहीं स्पोर्ट्स सिटी जैसे प्रोजेक्ट के बारे में भी सरकार को सोचना चाहिए