Greater Noida West: Panchsheel Hynish में निवासियों ने किया प्रदर्शन, जानिए क्या है कारण
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के आतंक से हर कोई परेशान है। आवारा कुत्ते आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बनाते ही रहते हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पॉश सोसाइयों (Posh Societies) के निवासी भी आवारा कुत्तों से परेशान हैं। बच्चे हो या बूढ़े हर किसी के मन में कुत्ते का डर है। आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान ग्रेटर नोएडा की पंचशील हाईनेस सोसाइटी (Panchsheel Hynish Society) के निवासियों ने जमकर नारेबाजी की।
ये भी पढ़े: Greater Noida: पशु प्रोमियों को रखना होगा ये Certificate, नहीं तो लगेगा जुर्माना
निवासियों ने डॉग लवर्स को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रदर्शन के दौरान पंचशील हाईनेस सोसाइटी के लोग कुत्तों को सोसाइटी से बाहर निकालने के नारे लगाए।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: इरोज संपूर्णम में बिल्डर-रेजिडेंट्स में आर-पार
अगर काट ले कुत्ता तो सबसे पहले करें ये काम
अगर किसी भी पालतू या आवारा कुत्ते ने काट लिया है तो तुरंत उस जगह को धो देना चाहिए। इसके बाद घर में रखे डिटर्जेंट साबुन जैसे कि रिन या सर्फ एक्सेल साबुन को घाव पर रगड़कर इस जगह को अच्छी तरह गर्म पानी से साफ कर लेना चाहिए। अगर जख्म बहुत गहरा है तो इस जगह पर पहले साबुन से धोएं और उसके बाद बीटाडिन मलहम लगा लें।