नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी से है। जहां सैंकड़ों परिवार दहशत में है। क्योंकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से शाहबेरी की बेहद खतरनाक कुल 72 इमारतों में से 22 में तोड़फोड़ की गई है। बताते चलें की इमारतों के करीबन दो से लेकर के तीन मंजिल को बिल्डरों ने गिरा दिया है। प्राधिकरण की टीम बिल्डिंग को खाली कराने के साथ ही फिर सीलिंग भी कर रही है।
ग्रेनो प्राधिकरण के मुताबिक 13 फरवरी को आईआईटी दिल्ली की तरफ से एक रिपोर्ट पेश की गई थी जिसमें 72 इमारतों को बेहद ख़तरनाक बताया गया था। जिस पर काम शुरू हो गया है। रिपोर्ट में बताई गई खतरनाक 72 इमारतों को गिरा दिया जाएगा। इनके गिराने के शेड्यूल को भी तय कर दिया जाए। आगे ये भी कहा गया है कि ध्वस्तीकरण से पहले जन सामान्य को जागरूक करने के इसकी सूचना को जारी किया जाए। वैसे प्राधिकरण ने अभी तो कोई शेड्यूल नहीं बनाया है।
जुलाई 2018 में हुई थी 9 लोगों की मौत
17 जुलाई, 2018 को शाहबेरी तब सुर्खियों में आया जब एक दूसरे के अगल बगल बनी दो इमारतें गिर गईं, जिसमें एक बच्चे और दो महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई। बाद में जिला प्रशासन और स्थानीय प्राधिकरण की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि भवन अवैध रूप से और उचित अनुमोदन के बिना बनाए गए थे और क्षेत्र में कई अन्य संरचनाएं इसी तरह से बनाई गई हैं।
भूकंप से भी लगता है डर
अथॉरिटी के अधिकारी 100 से अधिक इमारतों को पहले ही कमजोर बता चुके हैं। ऐसे में अगर भूकंप के भी झटके लगते हैं तो बड़ी घटना घट सकती है।