Hawelia Valencia के बिल्डर ने AOA के खिलाफ दर्ज कराई FIR
Greater Noida West की सोसायटी हवेलिया वेलेंसिया(hawelia Valencia) में बिल्डर और AOA के बीच थमता नज़र नहीं आ रहा है। बिल्डर की तरफ सेसोसाइटी की एओए के स्वयंभू पदाधिकारियों पर जबरन मेंटिनेंस आफिस पर कब्जा करने और सिक्यूरिटी गाडर्स को धमका कर भगाने का गंभीर आरोप है। इस संबंध में हवेलिया बिल्डर्स के डायरेक्टर निखिल हवेलिया की ओर से बिसरख थाने में नामजद एफआइआर दर्ज कराई गई है।
ये भी पढ़ें: Noida: CA का बड़ा फ्रॉड..बैंक से लोन नहीं मिला तो सर्वर हैक कर उड़ाए 17 करोड़
क्या है मामला
हवेलिया बिल्डर्स के डायरेक्टर और हवेलिया वालेंसिया होम्स के पार्टनर निखिल हवेलिया की ओर से बिसरथ थाने में दर्ज कराई गई FIR में हवेलिया होम्स के विनय सिंह और उदय शंकर को नामदज किया गया है। जिसमें कई सारे आरोप लगाए गए हैं..जिसमें मुख्य रूप से सिक्योरिटी के निदेशक की मदद से मेंटिनेंस आफिस पर जबरन कब्जा करना..गैरकानूनी रूप से सभा करने, आपराधिक साजिश, और दफ्तर पर कब्जा करने के आरोप हैं। आरोपियों पर संस्था के रजिस्टर्ड कार्यालय परिसर और अन्य संपत्ति पर कब्जा करने जैसे गंभीर आरोप हैं।
FIR में इन धाराओं का जिक्र
आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 61,134, 189, 238, 307 और 333 में मामला दर्ज किया गया है। बीएनएस23 की धारा 333 में हमले की तैयारी के बाद घर या दफ्तर में अतिक्रमण करना, चोट पहुंचाना है, जबकि सेक्शन 307 में अवरोध उत्पन्न करना और चोट पहुंचाना है। दफ्तर पर जबरन कब्जा करके कंप्यूटर, लैपटाप और दस्तावेजों के अलावा कार्यालय में रखे 4,58000 रुपये ले जाने का आरोप है।
क्या है विवाद की वजह
जानकारों का कहना है कि इस सोसाइटी की मेंटिनेंस का काम फिलहाल हवेलियो होम्स के बिल्डर्स के पास है। यही झगड़े और विवाद की असल वजह है।