Greater Noida West: लाखों की कार में लगी भीषण आग, देखिए वीडियो
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के चार मूर्ति क्रॉसिंग (Char Murti Crossing) पर एक कार में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल (Fire Engine) की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कार में लगी आग इतनी भीषण थी की काफी दूर से दिखाई दे रही थी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
ये भी पढे़ंः Uber Cab में बैठी महिला की हर जगह हो रही तारीफ़..वीडियो वायरल
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी कार में लगी आग
कार में आग लगने की दूसरी घटना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर भी हुई। आपको बता दें कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर क्रेन से बंधी पुरानी कार में दोपहर अचानक आग लग गई। लगभग दो किलोमीटर तक कार में आग लगने का क्रेन चालक को पता नहीं चला। कार सवारों ने कार में आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी से जलती क्रेन पर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया गया।
आपको बता दें कि हरियाणा (Haryana) के कारोबारी लोकमान पुरानी कार खरीदने और बेचने का काम करते हैं। लोकमान ने नोएडा से पुरानी बलेनो कार 60 हजार रुपये में खरीदी और उसे क्रेन से खींचकर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस (Delhi Meerut Express) वे से होते हुए हरियाणा लेकर जा रहे थे। जैसे ही क्रेन कविनगर क्षेत्र के जैसविन ग्रो सोसाइटी (Jaswin Grow Society) के सामने पहुंची तो पीछे बंधी कार में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने बताया कि टायरों से आग गाड़ी में फैल गई।
ये भी पढ़ेंः New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें

लगभग 2 किलोमीटर तक क्रेन चालक को कार में आग लगने का अंदेशा नहीं हुआ। जिसके बाद वाहन चालकों ने क्रेन चालक को कार में आग लगने के बारे में बताया। कार को एक्सप्रेस के किनारे छोड़कर क्रेन अलग की गई। कार मालिक लोकमान ने लगभग 2 बजे दमकल विभाग के कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कार पर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि मौके पर जल्द से जल्द पहुंचने के लिए टीम ने पाइप दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर फैलाकर आग पर काबू पाया है।

