Greater Noida West News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी सोसाइटी सुपरटेक इकोविलेज 1 में रविवार 22 जून 2025 को आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का आयोजन, सुपरटेक इकोविलेज 1 सोशल वेलफेयर एसोशिएशन (SESWA), YSS फाउंडेशन एवं अंतरराष्ट्रीय वैश्य सभा ग्रेटर नोएडा वेस्ट एवं के सहयोग से किया गया।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसायटी में जबरदस्त बवाल, जानिए क्यों?

इकोविलेज 1 निवासी शशि भूषण शाह ने बताया कि, सुपरटेक इकोविलेज 1 में 70 साल से उपर के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर नियमित रूप से लगाया जा रहा। अभी तक सोसाइटी के 60 से ज्यादा बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है, जो स्वास्थ सेवाओं के लिए आयुष्मान कार्ड का लाभ ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Traffic Advisory: 23-24 जून को घर से निकलने से पहले ये एडवाइज़री पढ़ लीजिए

आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजको में आशीष कुमार गुप्ता, संजय शर्मा, शशि भूषण शाह, सुरेंद्र सिंह आर्या, आर के पांडेय, राकेश गौड़, संजीव दुबे, जे बी सिंह, सत्येंद्र सिंह, विमल गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, आशीष विजपुरीया, अरुण गुप्ता, पुरुषोत्तम जी, मधुकर त्रिपाठी, शशांक शेखर श्रीवास्तव, नीरज गोयल, अरबिंद झा, राजेश कुमार, अनुराग अवस्थी प्रमुख रहे।

