Greater Noida West

Greater Noida West: इस सोसायटी की लिफ्ट में फंसे 80 साल के बुजुर्ग..जान जाते जाते बची

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West की इस सोसायटी में फंसी लिफ्ट, 80 साल के बुजुर्ग की हालत बिगड़ी

Greater Noida West: नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में आए दिन लिफ्ट फंसने की समस्या सामने आती रहती है। सरकार द्वारा लिफ्ट एक्ट (Lift Act) लागू करने के बाद भी लिफ्ट फंसने की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है। ताजा मामला सामने आया है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी से। जहां लिफ्ट अटकने का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को भी ग्रेनो वेस्ट की नामी सोसायटी महागुन मायवुड्स (Mahagun Mywoods) के एक टावर की लिफ्ट अचानक बंद हो गई। लिफ्ट बंद होने की घटना तब हुई जब एक 80 वर्षीय बुजुर्ग लिफ्ट (Lift) में सवार थे जो करीब 15 मिनट तक फंसे रहे। काफी जद्दोजहद के बाद उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला गया। तबियत खराब होने पर उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि सोसायटी में इससे पहले भी कई बार लिफ्ट अटक चुकी है।
ये भी पढे़ंः Noida से दिल्ली..बिल्डरों में हड़कंप क्यों मचा है?

Pic Social Media

नहीं बजा लिफ्ट का अलार्म

प्राप्त जानकारी के अनुसार 80 वर्षीय बुजुर्ग परिवार के साथ सोसायटी में रहते हैं। वह गुरुवार को सोसायटी की लिफ्ट से नीचे उतर रहे थे। इस बीच छठे फ्लोर के पास लिफ्ट अचानक रुक गई। बुजुर्ग ने लिफ्ट में लगे अलार्म बटन को काफी देर तक दबाया, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। बदहवास बुजुर्ग ने परिवार के सदस्यों को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद परिवार के सदस्य, सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) और मेंटनेंस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्हें लिफ्ट से किसी तरह बाहर निकाले। बुजुर्ग लगभग 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे, जिसके चलते उनकी तबियत भी बिगड़ गई। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आए दिन फंसती है लिफ्ट

सोसाइटी के निवासियों ने जानकारी दी कि महागुन मायवुड्स सोसायटी (Mahagun Maywoods Society) में 27 टावर है। लगभग छह हजार फ्लैट हैं। कब्जा मिलने के बाद पांच हजार परिवार यहां रहते हैं। निवासियों का कहना है कि यहां पर लिफ्ट अटकना और बंद होना आम बात हो गई है। यह सब बिल्डर की लापरवाही के कारण हो रहा है। बिल्डर की लापरवाही के कारण से सोसायटी का बुरा हाल है। सोसायटी की सफाई व्यवस्था रामभरोसे है। निवासी विभिन्न समस्याओं को लेकर कई बार बिल्डर से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई है।

पहले भी हो चुके हैं कई हादसे

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में महागुन मायवुड्स (Mahagun Maywoods) के साथ ही पंचशील ग्रीन, ग्रीन आर्क, इरोज सम्पूर्णम सोसायटी, आम्रपाली गोल्फ होम्स, सुपरटेक इकोविलेज (Supertech Ecovillage) आदि सोसायटियों में लिफ्ट फंसने की घटना आम हो गई है। यहां रहने वाले निवासियों का कहना है कि बिल्डर की लापरवाही के कारण ही लिफ्ट फंसने की घटना हो रही है। कई बार सोसायटी के लोगों की जान पर बन आती है। इसके बाद भी बिल्डर पर कोई असर नहीं होता है। निवासियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को इन लापरवाह बिल्डरों पर सख्ती करनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Parenting Course: अच्छा पेरेंट्स बनने के लिए यहां शुरू हो रहा है कोर्स..जरूर पढ़िए

लिफ्ट एक्ट 2024 का नहीं है असर

इसके तहत लिफ्ट हादसा होने पर बिल्डिंग स्वामी को 24 घंटे के अंदर डीएम, संबंधित प्राधिकरण और स्थानीय कोतवाली को इसकी जानकारी देनी होगी। कानून स्थानीय विकास निकायों और अथॉरिटी द्वारा लागू किया जाएगा। इस एक्ट के तहत लिफ्ट लगाने वाली कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। निवासियों का कहना है कि लिफ्ट एक्ट तो बना दिया, लेकिन इस पर आज तक कोई अमल नहीं कर रहा है। जबकि इस एक्ट के बाद सैकड़ों बार लिफ्ट अटकने की घटना सामने आ चुकी है।