Jyoti Shinde,Editor
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) से आ रही है। गौर सिटी2(Gaur City2) में मौजूद बिल्डर Aarcity Regency Park पर दो फ्लैट ख़रीदारों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उसमें एक हैं इरोज़ संपूर्णम में रहने वाले जितेंद्र सिंह और दूसरे US ARMY के रिटायर्ड अधिकारी हैं। जिन्होंने बड़ी लड़ाई लड़कर अपना फ्लैट हासिल किया है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida: अजनारा होम्स का एक और हैरान करने वाला वीडियो
क्या है पूरा मामला ?
पहले बात US ARMY से रिटायर्ड आर्मी अफ़सर अनुज़ पुंढीर की। ख़बरीमीडिया से खास बातचीत में अनुज पुंढीर ने बताया कि उन्होंने साल 2012 में अपनी पत्नी अल्का पुंढीर के नाम से Aarcity Regency Park के टावर A ब्लॉक में एक फ्लैट बुक करवाया था।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West की सोसायटी पर क्यों चला बुलडोज़र..देखिए वीडियो
बिल्डर ने 3 साल के अंदर फ्लैट का पजेशन देने की बात भी कही थी साथ ही स्वीमिंग पूल, क्लब जैसी तमाम सुविधाओं का भी झांसा दिया था। अनुज ने फौरन फ्लैट बुक कर दिया। लेकिन आरोप है कि 3 साल तो छोड़िए उन्हें 2021 तक फ्लैट नहीं दिया गया था। जिसके बाद एक्शन में आए अनुज पुंढीर ने बिसरख थाने में बिल्डर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। साथ ही अनुज पुंढीर ने पूरे मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ को ईमेल लिखकर बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
जिसके बाद हरकत में आए बिल्डर ने आनन-फानन में अनुज़ पुंढीर को फ्लैट की चाबी सौंप दी। अनुज पुंढीर ने बताया कि उन्हें फ्लैट तो दे दिया गया लेकिन फ्लैट में 40% काम अधूरा था। जिसे पूरा करवाने में उन्हें 8 लाख रुपए का खर्च आ चुका है। अनुज पुंढीर ने पूरे मामले पर गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर से लेकर तमाम आला अधिकारी से इसकी शिकायत की। सवाल ये भी पूछा कि चार्जशीट को लेकर बिल्डर पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
अब दूसरी ख़बर जितेंद्र सिंह की है। इरोज़ संपूर्णम में किराए पर रह रहे जितेंद्र सिंह ने भी Aarcity Regency Park के बिल्डरों पर बड़ा आरोप लगाया है।
जितेंद्र सिंह के मुताबिक सोसायटी के C टावर फ्लैट नंबर 703 बुक करवाया था। फ्लैट की कुल कीमत 28 लाख 23 हज़ार बताई गई थी। उन्होंने बुकिंग अमाउंट ढाई लाख रुपए भी दे दिए। और जितेंद्र के मुताबिक अबतक वो बिल्डर को 27 लाख 33 हजार 749 रुपए दे चुके हैं। फ्लैट बुकिंग से अब तक 12 साल बीत चुके हैं लेकिन आरोप है कि बिल्डर अभी तक उन्हें फ्लैट नहीं सौंप रहा है। यही नहीं डीसीपी नोएडा को लिखी गई चिट्ठी ने जितेंद्र सिंह ने बिल्डर पर फ्लैट नहीं देने और धमकाने का आरोप भी लगाया है।
जितेंद्र के मुताबिक बिल्डर ने उन्हें 3 साल में ही फ्लैट देने का वादा किया था लेकिन अभी तक फ्लैट नहीं मिला है। साथ ही वो किराए पर रहने को मजबूर हैं। घर की ईएमआई और किराया अलग से जा रहा है।
ऐसे में जितेंद्र सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है। साथ ही फ्लैट खरीद के सारे दस्तावेज़ भी सार्वजनिक किए हैं।