Greater Noida West

Greater Noida West: इस सोसाइटी में फ्लैट की छत का हिस्सा टूटकर नीचे गिरा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West की इस सोसाइटी में अचानक नीचे गिरा छत का हिस्सा

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी आम्रपाली गोल्फ होम्स किंग्सवुड (Amrapali Golf Homes Kingswood) में अचानक फ्लैट की छत का हिस्सा नीचे गिर गया। फ्लैट (Flat) की छट गिरने से निवासियों में डर का माहौल है। राहत की बात यह रही कि जब छत का हिस्सा गिरा तब नीचे कोई नहीं था, इससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। परिवार के किसी सदस्य कमरे में नहीं होने से सभी लोग बच गए हैं। सोसाइटी के लोगों ने आरोप लगाया है कि एनबीसीसी (NBCC) ने करीब एक साल पहले ही सोसाइटी को बनाया है। अभी तक यहां लोगों ने रहना भी शुरू नहीं किया है। इससे पहले ही छत के हिस्से टूट कर गिरने शुरू हो गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Potato: बाज़ार में नक़ली आलू से बचके..किडनी-लिवर सब होगा फेल!

Pic Social media

इसी सोसाइटी में रहने वाले उत्कर्ष शर्मा के फ्लैट की छत का हिस्सा अचानक रविवार को टूटकर नीचे जा गिरा। गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वहां कोई नहीं थी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं लोगों ने आरोप लगाया कि एनबीसीसी (NBCC) ने बेहद घटिया क्वालिटी का निर्माण किया है, जिसके कारण से निर्माण केवल एक साल के अन्दर ही नीचे गिरने लगा है। इसके अलावा, अब तक सीआर (Court Receiver) की ओर से पोजेशन लेटर और चाबियों की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है। फ्लैट बायर्स ने ने आरोप लगाए कि एनबीसीसी सोसाइटी को पूरा नही कर पाई है और वो काम अधूरे छोड़कर नया प्रोजेक्ट शुरु करने जा रही है।

ये भी पढे़ंः Credit Card Limit: क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़वाने वाले ख़बर जरूर पढ़ें

Pic Social media

सोसाइटी के निवासियों ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने जो सुविधाएं और चीजें सोसाइटी में दिए जाने के निर्देश दिए हैं, वह अभी तक उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इसके साथ ही, एनबीसीसी ने कई फ्लैट्स से गीजर, वॉल आरओ, ट्यूबलाइट, पंखे जैसी जरूरी चीजें भी हटा दी हैं, जो पहले दिए जाने का वादा किया गया था। यह स्थिति देखकर घर खरीदार परेशान हैं, लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही। जब वे सीआर ऑफिस जाते हैं, तो वहां घंटों इंतजार करने के बाद उन्हें जवाब मिलता है कि एनबीसीसी से बात करें। वहीं, एनबीसीसी से जब प्रश्न किया जाता है तो जवाब मिलता है कि उनकी रिपोर्टिंग केवल सीआर को है और वे सीधे होम बायर्स से बात नहीं करेंगे।