Greater Noida West

Greater Noida West: हवेलिया वैलेंसिया में दस साल की बच्ची को आवारा कुत्ते ने काटा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West की इस सोसाइटी में बच्ची को लावारिस कुत्ते ने काटा

Greater Noida West: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर दिन किसी न किसी को आवारा कुत्ते अपना शिकार बनाते रहते हैं। आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के आतंक का ताजा मामला सामने आया है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हवेलिया वैलेंसिया सोसाइटी (Havelia Valencia Society) से। जहां सुबह स्कूल जाते समय एक लावारिस कुत्ते ने 10 साल की बच्ची के पैर पर काट लिया। घर वालों ने अस्पताल में बच्ची का प्राथमिक उपचार (First Aid) कराया। सोसाइटी में कुत्ते के काटने की घटना से लोगों में नाराजगी है।
ये भी पढ़ेंः Noida: Metro में अश्लीलता फैलाई तो खैर नहीं..मेट्रो कर्मचारियों ने आरोपी को भिजवाया जेल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सोसाइटी के एच टावर में भानु सिंह अपने परिवार वालों के साथ रहते हैं। भानु सुबह लगभग 7:20 पर अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने के लिए निकले थे। जैसे ही वह टावर की लॉबी से बाहर निकले, तभी अचानक पीछे से एक लावारिस कुत्ते ने बच्ची पर जोरदार हमला बोल दिया और उनकी बच्ची को कई जगह काट लिया। कुत्ते ने बच्ची के पैर पर काटा, जिससे जख्म बन गया। तभी आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और कुत्ते को वहां से भगाया। इसके बाद तुरंत वह अपनी बेटी को लेकर अस्पताल प्राथमिक उपचार कराने के लिए पहुंचे।

ये भी पढे़ंः गाड़ी मालिक दें ध्यान..इसी महीने करवा लें ये काम..नहीं तो License होगा रद्द!

सोसाइटी के निवासी राहुल गर्ग के मुताबिक सोसाइटी में लावारिस कुत्तों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। आए दिन यह आम लोगों पर हमला बोलते रहते हैं। इससे निवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं। बच्चे, बुजुर्ग और महिला को बाहर अकेला भेजने में भी डर लगता है।