Greater Noida West

Greater Noida West: सोसायटी की लिफ्ट में 6 लोग फंसे, हालत ख़राब

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West की अब इस सोसाइटी में अटकी लिफ्ट, 6 लोग फंसे

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसाइटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में लिफ्ट फंसना (Lift Stuck) बिलकुल साधारण बात हो गई है। आए दिन किसी न किसी सोसाइटी में लिफ्ट अटकने की घटना सामने आती रहती है। लेकिन इसके बाद भी लिफ्ट को लेकर सोसाइटियों में जरूर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है बिसरख थाना क्षेत्र स्थित आस्था ग्रीन सोसाइटी (Aastha Green Society) का है। जहां क्लब हाउस की लिफ्ट अचानक खराब हो गई और उसमें 1 महिला समेत 6 लोग करीब 30 से 40 मिनट तक फंसे रहे।

ये भी पढ़ेंः Single Use Plastic: नोएडा में प्लास्टिक का इस्तेमाल करते पकड़े गए तो खैर नहीं!
सोसाइटी में लिफ्ट फंसने की घटना रात लगभग 10:30 बजे की है, जब सभी लोग क्लब हाउस (Club House) के चौथे माले से नीचे आ रहे थे। तभी लिफ्ट तीसरे फ्लोर पर जाकर अचानक अटक गई और उसके दरवाजे नहीं खुले। फंसे हुए लोगों ने सभी बटन दबाकर प्रयास किया, लेकिन कोई बटन काम ही नहीं किया। सिर्फ यही नहीं, अलार्म बटन दबाने के बावजूद कोई सहायता नहीं पहुंची।

थाने में दर्ज हुई शिकायत

घटना के बाद में इनमें से एक व्यक्ति ने अपने परिचितों को फोन किया, जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और मेंटेनेंस टीम (Maintenance Team) को वहां पर बुलाया। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग आधे घंटे में लिफ्ट का दरवाजा किसी तरह खोला गया और लोग बाहर निकल पाए। पीड़ितों ने इस लापरवाही के खिलाफ बिसरख थाना में लिखित शिकायत दी है। उनका कहना है कि सोसाइटी में मोटी मेंटेनेंस फीस ली जाती है, लेकिन न तो लिफ्ट की समय पर जांच होती है और न ही कोई ऑपरेटर ही होता है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: बिसलेरी पानी के नाम पर करोड़ों का गोरखधंधा, पढ़िए बड़ा खुलासा

इस पूरे घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे सोसाइटी प्रशासन और बिल्डर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों ने बिल्डर और मेंटेनेंस विभाग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आस्था ग्रीन सोसाइटी की लिफ्ट में फंसे लोगों ने लापरवाही के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने लोगों को भरोसा दिया है कि मामले में जरूरी कार्रवाई होगी।