Greater Noida West

Greater Noida West: इस सोसायटी में 48 घंटे से अंधेरे में हैं 3000 परिवार, लगाई मदद की गुहार

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West के इस सोसायटी में पिछले 48 घंटों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इस सोसायटी में पिछले 48 घंटों से बिजली आपूर्ति (Power Supply) पूरी तरह ठप है। इस वजह से करीब 3 हजार परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली गुल होने का कारण एचटी पैनल में तकनीकी खराबी और इंफ्रास्ट्रक्चर रूम में सीलन बताया जा रहा है। निवासियों ने प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं मिल सका है।

Pic Social Media

डीजल खत्म, डीजी सेट भी बंद

यह मामला नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16बी में स्थित पंचशील ग्रीन-2 सोसायटी (Panchsheel Green-2 Society) का है। रविवार दोपहर से बिजली आपूर्ति बंद होने के बाद सोसायटी डीजी सेट के सहारे चल रही थी। लेकिन, सोमवार सुबह डीजल खत्म होने के कारण डीजी सेट भी बंद हो गया। इसके चलते लिफ्ट, घरों की लाइट्स और पानी की सप्लाई तक ठप हो गई। बुनियादी सुविधाओं के अभाव में निवासियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। डीजी सेट कभी-कभी चलता है, लेकिन बार-बार बंद होने से स्थिति और खराब हो रही है।

ये भी पढ़ेंः Dengue: नोएडा-ग्रेटर नोएडा की 17 सोसायटी में डेंगू-मलेरिया का कहर टूटा

लिफ्ट बंद, बुजुर्ग और बच्चों को परेशानी

सोमवार सुबह स्कूल और दफ्तर जाने के समय टावरों की लिफ्ट बंद होने से लोगों को सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ा। बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोगों के लिए यह स्थिति बेहद कष्टदायक रही। ऊंचे टावरों में रहने वाले निवासियों को सीढ़ियों से चढ़ने-उतरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई।

Pic Social Media

एनपीसीएल और बिल्डर ने झाड़ा पल्ला

सोसायटी के निवासियों ने बिजली आपूर्ति कंपनी नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) को समस्या की जानकारी दी, लेकिन कंपनी ने इसे बिल्डर की लापरवाही बताकर जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। दूसरी ओर, बिल्डर प्रबंधन ने भी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। निवासियों का कहना है कि दोनों पक्षों की उदासीनता के कारण उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी में कुत्तों की दहशत, ख़ौफ में परिवार लगा रहे गुहार

घरों में कैद हुए लोग, मदद की आस

लगातार दो दिनों तक बिजली न होने से सोसायटी के निवासी घरों में कैद होकर रह गए हैं। न पीने का पानी उपलब्ध है, न लाइट की सुविधा और न ही कोई ठोस मदद मिल रही है। कई बुजुर्गों और बीमार लोगों की स्थिति गंभीर होती जा रही है। निवासियों का कहना है कि बुनियादी सुविधाओं के अभाव में उनका जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। निवासियों की मदद के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। सोसायटी में अंधेरा और असुविधा का माहौल बना हुआ है, और लोग जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।