Greater Noida: ग्रेटर नोएडा मिलेंगी UP-बिहार के लिए ट्रेनें, पढ़िए पूरी डिटेल
Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में यूपी-बिहार (UP-Bihar) के रहने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि यूपी-बिहार जाने वाले लोगों को अब ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली या दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से ही उन्हें यूपी-बिहार (UP-Bihar) के लिए ट्रेन मिल जाएगी। आपको बता दें कि नई दिल्ली स्टेशन (New Delhi Station) की तर्ज पर तैयार किए जाने वाले गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के बोड़ाकी रेलवे स्टेशन में 13 प्लेटफॉर्म बनेंगे। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग स्थित इस स्टेशन से यूपी-बिहार और बंगाल वाली 70 ट्रेनों का संचालन होगा।

ये भी पढ़ेंः Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर सफ़र करने वाले सावधान!
इस पर लगभग-लगभग सहमति भी बन गई है। रेल मंत्रालय और डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन की टीम ने पिछले दिनों साइट का निरीक्षण किया था। दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (DMIC) के तहत बोड़ाकी गांव के पास 358 एकड़ में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) प्रस्तावित है। इसकी चारदीवारी बनाने के लिए खुदाई का काम भी हो रहा है। पिछले साल दिसंबर में इस परियोजना को स्पेशल रेलवे प्रोजेक्ट घोषित किया गया। इससे काम के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद बढ़ गई है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी आखिरी चरण में है।
अधिकारी के अनुसार यह काम पूरा होते ही मास्टर प्लान बनाकर विकास कार्यों के लिए निविदा जारी कर दी जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एसीईओ (Greater Noida Authority ACEO) और आईआईटीजीएनएल (IITGNL) की निदेशक श्रीलक्ष्मी वीएस के मुताबिक मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा।
ग्रेटर नोएडा बोड़ाकी रेलवे स्टेशन से वंदेभारत समेत 70 ट्रेनों का परिचालन होगा। हालांकि, भविष्य में इनकी संख्या और भी ज्यादा बढ़ाई जा सकती है। परियोजना को विकसित करने की जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और केंद्र सरकार की संयुक्त कंपनी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (IITGNL) की है। प्राधिकरण द्वारा जमीन मुफ्त में दी जा रही है। इसके विकास पर खर्च होने वाली रकम डीएमआईसी वहन करेगा। बजट करीब 1625 करोड़ है। यहां से क्षेत्रीय और अंतरराज्यीय मिलाकर 80 बसों का संचालन होगा।
एक ही परिसर में मेट्रो, बस और ट्रेन की मिलेगी सुविधा
इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य 2-3 साल का तय किया गया है। मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब में लोगों को एक ही जगह पर ट्रेन, मेट्रो और बस की सुविधा मिल सकेगी। मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब में कोच मेंटेनेंस यार्ड, सीवेज शोधन संयंत्र, जल शोधन संयंत्र जैसी प्रमुख सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
दिल्ली स्टेशन का दबाव कम करने का प्रयास
दिल्ली के रेलवे स्टेशन (Railway Station) और आनंद विहार स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पर यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी के पास मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब परियोजना पर काम हो रहा है। यहां पूर्वी यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव होगा। अंतरराज्यीय बसों का भी संचालन किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Supertech इकोविलेज-2 में आज बड़ा हादसा टल गया, नहीं तो…!
जानिए किस जोन में क्या होगा
जोन-1 में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT), क्षेत्रीय बस टर्मिनल (LBT), मेट्रो रेल ट्रांजिस्ट सिस्टम के साथ व्यावसायिक और खुदरा कारोबार की व्यवस्था होगी।
वहीं जोन-2 में रेलवे स्टेशन होगा। व्यावसायिक और खुदरा कारोबार की सुविधा मिलेगी। यहां होटल, रेलवे ओवरब्रिज, बहुमंजिला पार्किंग और रेलवे यार्ड की सुविधा होगी।
मेट्रो की एक्वा लाइन का होगा विस्तार
इसके साथ ही एक्वा मेट्रो लाइन का विस्तार ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन से बोड़ाकी स्थित मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) तक करने की योजना है। इसके लिए 2.6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बिछाया जाएगा। इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास अभी विचाराधीन है। केंद्र की मंजूरी मिलने के बाद नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (MMTH) इस रूट के लिए डिजाइन कंसल्टेंट की नियुक्ति करेगा। इसके बाद निर्माण शुरू करने के लिए टेंडर जारी किया जाएगा।

