नोएडा एक्सटेंशन की इस सोसायटी में जमकर मारपीट, जानिए क्या है मामला ?

दिल्ली NCR
Spread the love

खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट से है। जहां पार्टी के दौरान जमकर बवाल हो गया। और जमकर मारपीट भी हुई। दरअसल न्यू ईयर के मौके पर गौर सिटी के फर्स्ट एवेन्यू में पार्टी चल रही थी. कुछ युवक जबरदस्ती महिलाओं के साथ सेल्फी लेने लगे। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। इस बीच बीच-बचाव करने आए सुरक्षाकर्मियों को पीटा गया।

क्या है पूरा मामला ?

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी के First एवेन्यू के सिटी पार्क में नए साल की पार्टी मनाने के लिए सोसाइटी के लोग जमा हुए थे. डांस करने के दौरान पार्टी में मौजूद कुछ लोगों ने सोसाइटी की महिलाओं के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश की और उन्हें अपनी तरफ खींचा जिसको देखकर परिवार के लोग पहुंचे और उन्होंने इसका विरोध किया. जिसके बाद आपस में मारपीट शुरू हो गई.

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है. इस दौरान हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के मुताबिक जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.