Greater Noida: नोएडा एक्सप्रेसवे आए दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। इन दिनों तो नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) पर महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) से लेकर गौतम बुद्ध गेट तक वाहन की रफ्तार एकदम स्लो हो गयी है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने इसका कारण भी बता दिया है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक सुबह के समय लोग नौकरी पर जाते हैं, जिसकी वजह से जाम जैसी स्थिति हो जाती है। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं और यातायात को सामान्य करवाने का प्रयास कर रहे हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः Noida की इस पॉश सोसाइटी में जमकर चले लात-घूंसे ..वजह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे
दलित प्रेरणा स्थल तक हाल बेहाल
आपको बता दें कि महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) से लेकर गौतम बुद्ध द्वार तक वाहनों की संख्या काफी ज्यादा रहती है, लेकिन सबसे ज्यादा बुरा हाल दलित प्रेरणा स्थल तक है। क्योंकि वहां तक सड़क की चौड़ाई भी कम है। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस के जवाब मौके पर मौजूद हैं। जो ट्रैफिक को सामान्य करवाने में लगे हुए है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West का विकास हमारा मक़सद: नेफोवा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को हो रही है परेशानी
बता दें कि इस कारण सबसे ज्यादा परेशानी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शाम को होती है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शाम के समय पर पृथला फ्लाईओवर पार करते ही जाम लगने लगता है और यह हाल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति गोल चक्कर तक ऐसा ही रहता है। कहा जाता है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वाहनों का दबाव काफी ज्यादा अधिक है, जहां पर काफी समय से अंडरपास बनाने की मांग हो रही है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्लान तो बना रहा है, लेकिन अभी तक जमीन पर उतरने की योजना ठीक प्रकार से नहीं बनी है। इसको लेकर लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है।