Greater Noida

Greater Noida: पालतू जानवरों के रजिस्ट्रेशन के लिए लॉन्च हुआ ये ऐप

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida में अब पालतू जानवरों का कराना होगा रजिस्ट्रेशन, लॉन्च हुआ ऐप

Greater Noida: अगर आप भी पालतू जानवरों के शौकीन हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida ) में अब पालतू जानवरों को रखने वाले लोगों को अपने पालतू जानवरों (कुत्ता, बिल्ली) का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यह सुविधा मित्रा ऐप (Mitra App) पर दी है। अभी रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से फ्री है।

ये भी पढे़ंः AIIMS Delhi: एम्स दिल्ली में इलाज करवाने जाने वाले ये जरूरी ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

पालतू जानवरों के रजिस्ट्रेशन के लिए ग्रेटर नोएडा के निवासी काफी समय से मांग कर रहे थे। जिसको लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार जनस्वास्थ्य विभाग (Public Health Department) को पालतू जानवरों के रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए थे। प्राधिकरण के एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस (Srilakshmi VS) को यह जिम्मेदारी दी गई है। अगर आप ग्रेटर नोएडा में पालतू जानवरों को पालते हैं तो रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें नहीं तो रजिस्ट्रेशन न कराने पर आपको दो हजार की पेनल्टी देनी पड़ सकती है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्राधिकरण के सीईओ की अगुवाई में जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने पालतू जानवरों के रजिस्ट्रेशन की सभी प्रक्रिया को पूरा करते हुए प्राधिकरण के मित्रा ऐप पर यह सुविधा शुरू की है। अगर किसी नागरिक ने अभी तक मित्रा ऐप डाउनलोड नहीं किया है, तो वे प्ले स्टोर पर जाकर यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। सीईओ के निर्देश पर फिलहाल रजिस्ट्रेशन को फ्री रखा गया है। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि पालतू जानवरों के रजिस्ट्रेशन से दो लाभ होंगे।

ये भी पढे़ंः Cyber Fraud: अब तक का बड़ा साइबर फ्रॉड..दंपत्ति से ठगे 3 करोड़
पहला, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास पालतू जानवरों का डाटा आ जाएगा, जिससे किसी तरह की पॉलिसी बनवाने में सहायता होगी। दूसरा लाभ यह होगा कि पालतू जानवरों का वैक्सीनेशन हो जाएगा, क्योंकि रजिस्ट्रेशन के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य है। ऐसे में अगर कोई पालतू जानवर किसी व्यक्ति को काट लेता है, तो उसे बड़ी बीमारी होने का खतरा नहीं रहेगा। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने पालतू जानवरों को रखने वाले सभी नागरिकों से जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।