Greater Noida: मेंटेनेंस और मरम्मत कार्य के चलते अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ घंटों तक रहेगी बिजली बाधित
Greater Noida: दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों (Many Localities) में आज 5 जून को निर्धारित समय के मुताबिक बिजली कटौती (Power Cuts) की जाएगी। बिजली वितरण कंपनियों (Electricity Distribution Companies) ने इसकी सूची जारी कर दी है। बता दें कि यह कटौती मेंटेनेंस और मरम्मत कार्य (Repair Work) के चलते की जा रही है। बीते कुछ दिनों से राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि दिल्ली के विकासपुरी (Vikaspuri) के ब्लॉक ई, ई प्रॉमिस अपार्टमेंट, बुढेला गांव और नवयुग आदर्श अपार्टमेंट में 5 जून को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग इन इलाकों में जरूरी मरम्मत और रखरखाव का कार्य करेगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की सोसायटियों में भी BSNL की एंट्री, पढ़िए डिटेल
ग्रेटर नोएडा के इन इलाकों में भी रहेगी बिजली कटौती
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के नॉलेज पार्क 5 में दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक बिजली कटौती निर्धारित की गई है। वहीं, गिरधरपुर गांव और हटिया गांव में दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
4 जून को इन इलाकों में हुई थी बिजली कटौती
बता दें कि 4 जून को दिल्ली के अलकनंदा इलाके (Alaknanda Area) की हरिजन कॉलोनी ब्लॉक-डी में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। इसी तरह, नजफगढ़ के धरमपुरा क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रही। यहां ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए बिजली विभाग द्वारा यह कटौती की गई थी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: फ्लैटों की रजिस्ट्री, मूलभूत सुविधाओं के लिए नेफोमा ने प्राधिकरण के OSD से की मीटिंग
बिजली कंपनियों की अपील
बिजली वितरण कंपनियों (Electricity Distribution Companies) ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय के अनुसार बिजली कटौती के लिए तैयार रहें और आवश्यक वैकल्पिक व्यवस्थाएं पहले से कर लें। साथ ही, किसी भी असुविधा की स्थिति में संबंधित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।

