Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर में आए दिन लिफ्ट में खराबी की खबर सामने आती ही रहती है। लेकिन अभी भी नोए़डा- ग्रेटर नोएडा (Noida – Greater Noida) की सोसाइटियों में लिफ्ट हादसे (Lift Accident) कम नहीं हो रहे हैं। एक बार फिर से लिफ्ट में खराबी की खबर सामने आ रही है अब सूरजपुर कोतवाली (Surajpur Police Station) क्षेत्र स्थित ईटा-2 एसकेए मेट्रो विले सोसाइटी (Eta-2 SKA Metro Ville Society) से। जहां देर शाम एक युवक लिफ्ट में फंस गया। लगभग आधे घंटे तक युवक लिफ्ट में लगे उपकरणों की सहायता से बाहर निकलने की कोशिश करता रहा लेकिन वह बाहर नहीं निकल पाया। इसके बाद लिफ्ट पीटना शुरू कर दिया।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: 2 सोसायटी में बवाल क्यों मचा है?
शोर सुनकर लोगों ने युवक को निकाला बाहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसकेए मेट्रो विले सोसाइटी की बिल्डिंग में 25वीं मंजिल पर मौजूद महिला ने जब लिफ्ट के अंदर से आ रहे शोर को सुना तो आसपास के लोगों को बुलाया। इसके बाद युवक को किसी तरह बाहर निकाला गया। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत सूरजपुर कोतवाली में की है और कार्यवाही की मांग की है।
ये भी पढ़ेंः नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 27 बिल्डरों ने फ्लैट ख़रीदारों को ठगा!
पुलिस ने ये कहा
लिफ्ट में फंसे रोहित बेसोया ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि वह देर शाम को अपने फ्लैट पर जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुआ, लेकिन लिफ्ट 25वीं और 26वीं मंजिल के बीच में ही फंस गई। जिसके कारण से लगभग आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा है। रोहित ने आगे बताया कि लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद जब वह शिकायत करने मेंटेनेंस टीम के पास पहुंचा तोउन लोगों ने भी कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं, सूरजपुर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।