Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के तुस्याना गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है। चारों के शव एक कमरे में पड़े मिले। कमरे से गैस रिसाव (Gas Leak) की बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस (Police) को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो सभी लोग मृत मिले। पुलिस दम घुटने से मौत होने की आशंका जाहिर की है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में फ्लैट की रजिस्ट्री का रास्ता साफ़..इन बिल्डरों ने ज़मा कराये पैसे
सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस (Sector Ecotech-3 Kotwali Police) से प्राप्त सूचना के अनुसार मूलरूप से हाथरस के सराय सिकंद्राराऊ के रहने वाले 30 वर्षीय चंद्रेश अपनी 28 वर्षीय पत्नी निशा, 22 वर्षीय भाई राजेश और 19 वर्षीय बहन बबली के साथ तुस्याना गांव में पवन के मकान में किराये पर रहते थे। चंद्रेश जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते थे, जबकि राजेश परांठे की ठेली लगाया करता था।
मकान मालिक पवन ने शुक्रवार की देर शाम पुलिस को खबर दी कि उनके घर से गैस रिसाव की बदबू आ रही है। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अन्दर देखा तो कमरे में परिवार के सभी लोग मृत मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने पर मौत के सही वजह की जानकारी हो सकेगी। पूरे प्रकरण की जांच हो रही है। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर फैल गई।
दम घुटने से हुई मौत की आशंका
पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया दम घुटने से चारों की मौत हुई है ऐसा लग रहा है। कमरे से गैस रिसाव की बदबू आ रही थी। कमरे में गैस पर आलू से भरा एक भगोना रखा हुआ था। इससे शक होता है कि शायद गैस चलती छोड़ परिवार के सभी सदस्य सो गए थे। इसके बाद ऑक्सीजन की कमी होने से सभी की जान चली गई। लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
तीन दिन से नहीं उठे फोन
परिवार के सभी सदस्यों की मौत तीन दिन पहले ही हो गई थी। तीन दिन से कमरे में शव पड़े हुए थे, लेकिन किसी को कोई खबर नहीं लगी। पुलिस की जांच में पता चला है कि मोबाइल की कॉल डिटेल देखने पर तीन दिन पहले मौत की बात सामने आ रही है। एक मृतक के मोबाइल पर 31 जनवरी को लास्ट कॉल हुई। इसके बाद की मिस कॉल पड़ी हैं। इससे पता चलता है कि सभी की मौत तीन दिन ही हुई थी।
फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए
इस घटना की सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर आई। फॉरेंसिक टीम ने कमरे से कुछ सबूत इकट्ठे किए जिससे घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
सुनीति, डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने कहा कि पुलिस की शुरुआती जांच में दम घुटने से चारों लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। इसके अलावा पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर गहनता से जांच की जा रही है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
25 जनवरी 2024 छिजारसी गांव में गैस हीटर के कारण दम घुटने से पिता और मासूम बेटे की जान गई।
2 फरवरी 2022 कुलेसरा गांव में रहने वाले बुजुर्ग दंपति की दस घुटने के कारण मौत हुई।
15 जनवरी 2024 बिरौड़ी गांव में अंगीठी जलाकर सोई गायत्री देवी की मौत हुई। उनके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।