Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के इन दो सेक्टरों में बंदरों का आतंक..निशाने पर बच्चे-बुजुर्ग

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida के दो प्रमुख आवासीय सेक्टरों में बंदरों ने खूब आतंक मचाया है।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों (People) की समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी समस्या का सामना यहां के निवासियों (Residents) को करना पड़ता है। कभी आवारा कुत्ते, कभी ट्रैफिक जाम तो कभी लिफ्ट अटकना यहां आम बात हो गई है। ताजा मामला सामने आया है ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दो प्रमुख आवासीय सेक्टरों में बंदरों (Monkeys) ने खूब आतंक मचाया है। एक सेक्टर में तो RWA के सदस्य हाथों में डंडे लेकर खुद मैदान में उतर कर बंदरों को भगा रहे हैं। बंदरों ने इन दोनों सेक्टरों में कई लोगों को काट भी लिया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्रॉपर्टी खरीदने वाले सावधान!

Pic Social Media

बड़े पार्क के पास रहता है बंदरों का झुंड

ग्रेटर नोएडा के सिग्मा-4 सेक्टर (Sigma-4 Sector of Greater Noida) के लोगों को बंदर खूब परेशान कर रहे हैं। निवासियों का कहना है कि बंदरों के हमले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिससे लोगों में डर और नाराजगी है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोग अपनी सुरक्षा के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर हैं। सिग्मा-4 निवासी ऋषि वशिष्ठ ने कहा कि सेक्टर के बड़े पार्क के पास बंदरों का झुंड महीनों से डेरा जमाए हुए है। इन बंदरों का व्यवहार खतरनाक और आक्रामक हो गया है। हाल ही में उनकी भाभी पर दो बंदरों ने हमला कर दिया, जब वे किसी काम से बाहर जा रही थीं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बच्चों पर भी बोल रहे हैं हमला

निवासियों ने बताया कि बंदरों (Monkeys) का आतंक इतना बढ़ गया है कि बच्चों के लिए पार्कों और गलियों में खेलना मुश्किल हो गया है। हर किसी को बंदरों से लग लगता रहता है। ऐसी स्थिति से परेशान होकर लोग अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए खुद ही पहरा देने को मजबूर हो गए हैं। निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और RWA अध्यक्ष से अपील की है कि वन विभाग की टीम को तुरंत बुलाकर इस समस्या का हल किया जाए।

निवासियों का कहना है कि प्राधिकरण (Authority) को पहले ही इस समस्या की जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्दी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

घरों में घुसकर सामान भी उठा ले जा बंदर

इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिक्रॉन-1ए (Sector Omicron-1A) में बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है। करीब 40 से 50 बंदरों का झुंड सेक्टरवासियों पर हमले कर रहा है। ये बंदर न केवल लोगों को काटकर घायल कर रहे हैं, बल्कि घरों में घुसकर सामान भी उठा ले जा रहे हैं और तोडफ़ोड़ मचा रहे हैं। सेक्टर के निवासी बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद परेशान हैं। महिलाओं और बच्चों का घर से बाहर निकलना खतरनाक हो गया है। यहां तक कि बंदर घरों में घुसकर फ्रिज से सामान तक निकाल ले जाते हैं। गमले और लाइटें तोड़ने जैसी घटनाएं आम हो गई हैं।

ये भी पढ़ेः Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे से सफ़र करने वाले ख़बर पढ़ लीजिए

पूरे सेक्टर में भय का माहौल

रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ओमिक्रोन-1ए के अध्यक्ष योगेंद्र मावी (Yogendra Mavi) ने कहा कि बंदरों की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक को एक पत्र लिखा है। पत्र में निवेदन किया गया है कि बंदरों को पकड़कर जंगल में छुड़वाने की व्यवस्था की जाए, जिससे सेक्टर के निवासियों को इस भयावह समस्या से राहत मिल सके। योगेंद्र मावी ने बताया कि पूरे सेक्टर में भय का माहौल है। लोग अपने बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं।