Greater Noida

Greater Noida: बीमा के 50 लाख के लिए बेटे ने रिश्ते का कर दिया कत्ल

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बेटे ने आर्थिक तंगी (Financial Scarcity) के चलते अपने ही पिता की हत्या (Father’s Murder) कर बीमा की रकम हड़पने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कासना कोतवाली पुलिस (Kasna Kotwali Police) ने 7 महीने की जांच और कड़ी मेहनत के बाद इस ब्लाइंड मर्डर केस (Blind Murder Case) का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में फ़्लैट-प्लॉट लेने वालों की बल्ले-बल्ले

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) के मुताबिक, बिहार के किशनगंज निवासी प्रकाश बोसक अपने परिवार के साथ सिकंदराबाद के बिस्वाना गांव में रहते थे। 8 अगस्त 2024 को कासना कोतवाली क्षेत्र के एक जंगल में उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के बेटे संतोष ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

हत्या की योजना का खुलासा

पुलिस (Police) की जांच के बाद यह मामला हत्या का नहीं बल्कि साजिश का निकला। पुलिस ने कहा कि करीब 20 साल पहले प्रकाश बोसक परिवार के साथ नोएडा में किराए पर रहते थे और साल 2022 में उन्होंने अपने बड़े बेटे संतोष के साथ मिलकर निजी बैंक से लगभग 12.5 लाख रुपये का होम लोन लिया था। इस लोन से उन्होंने बुलंदशहर में एक घर खरीदा था, जिसकी मासिक किस्त 12,500 रुपये थी। कुछ समय बाद, यह लोन चुकाना परिवार के लिए मुश्किल हो गया और संतोष और उसके पिता ने दूसरी कंपनी से 21 लाख रुपये का लोन लेने का निर्णय लिया।

इस नए लोन से पुराना होम लोन (Home Loan) चुकता किया गया और शेष 7,69,000 रुपये संतोष ने अपनी फर्म पीएसजी मसाला के बैंक खाते में जमा कर दिए। इस लोन पर मृतक प्रकाश का जीवन बीमा 60 प्रतिशत था और इस लोन की किस्त लगभग 27 हजार रुपये प्रतिमाह थी।

बीमा की रकम हड़पने की साजिश

संतोष का मसाला पैकेजिंग (Masala Packaging) का काम उस समय ठीक नहीं चल रहा था और वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। एक दिन उसे पता चला कि उसके पिता ने 25-25 लाख रुपये के दो जीवन बीमा किए हैं, जिसमें उसकी मां नामिनी है। इस जानकारी के बाद संतोष ने यह साजिश रची कि अगर वह अपने पिता को मार देगा, तो उसे दोनों जीवन बीमा का लगभग 50 लाख रुपये मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट..25 मार्च से गाड़ी चलाने में आपके पसीने छूटेंगे!

हत्या के बाद बीमा की रकम प्राप्त की

संतोष ने अपनी योजना के मुताबिक, अपने पिता की हत्या कर दी। हत्या के तीन महीने बाद, संतोष ने अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और बीमा का पैसा हड़पने के लिए जीवन बीमा की रकम लगभग 50 लाख रुपये अपनी मां के बैंक खाते में ट्रांसफर करवा ली।

इसपर पुलिस (Police) को शक हुआ और जांच शुरू की गई। धीरे-धीरे मामले की तहकीकात करते हुए पुलिस ने आरोपी संतोष को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।