Greater Noida

Greater Noida: फ़ुलप्रूफ़ होगी ग्रेटर नोएडा की सुरक्षा..महिलाओं के लिए भी अच्छी खबर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida की सुरक्षा होगा और बेहतर, होने जा रहा है यह काम

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में महिलाओं और बच्चों की बहुत ही जल्द और बेहतर हो सकेगी। इसके लिए ग्रेटर नोएडा में पब्लिक सेफ्टी (Public Safety) और ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) ने तैयारी शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने पूरे क्षेत्र में 2700 सीसीटीवी कैमरे (2700 CCTV Cameras) लगाने की तैयारी में है। 2700 सीसीटीवी कैमरे लगने से अथॉरिटी और पुलिस 15 लाख की आबादी पर आराम से नजर रख सकेगी। एक खबर के अनुसार ये सभी कैमरे सेफ सिटी (Safe City) और इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ISTMS) के तहत लगाए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी इस पर लगभग 227 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
ये भी पढे़ंः Greater Noida से दिल्ली जाने वाले अब जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति

Pic Social Media
Pic Social Media

चौराहों पर लगाए जाएंगे ईसीबी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अनुसार यात्रियों को ट्रैफिक की स्थिति, सड़क बंद होने, वैकल्पिक मार्गों और इमरजेंसी अलर्ट (Emergency Alert) के बारे में सूचना देने के लिए प्रमुख जंक्शनों पर वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले (VMD) बोर्ड भी लगाए जाएंगे। अथॉरिटी के ओएसडी ने बताया कि पब्लिक सेफ्टी के लिए चौराहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स (ECB) लगाए जाएंगे। ये ईसीबी लोगों को सीधे इमरजेंसी टीम से कनेक्ट करेंगे। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम (PAS) भी लगाए जाएंगे। इसका मेन सेंटर नॉलेज पार्क-4 में तैयार किया जाएगा। वहां से सीसीटीवी के जरिए लाइव निगरानी की जाएगी।

सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मेन कमांड सेंटर के साथ ही क्षेत्र के 9 थानों से भी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा पर फोकस करना है। इसके लिए प्रमुख स्थानों पर पिंक बूथ भी बनाए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा के सभी 9 थाने भी सर्विलांस नेटवर्क से कनेक्ट रहेंगे। हर थाने को शहर के सीसीटीवी कैमरों से लाइव फीड मिलेगी। निगरानी के लिए हर थाने पर 40 इंच की एलईडी स्क्रीन लगेंगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ग्रीन कॉरिडोर बनाने में सक्षम

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुताबिक इस सिस्टम के जरिए हम किसी भी आपातकालीन स्थिति (Emergency Situation) में ग्रीन कॉरिडोर बना सकेंगे। इसके लिए एंबुलेंस, दमकल और दूसरे वाहनों को एक साथ मुख्य सड़कों पर हरी बत्ती देकर या ट्रैफिक डायवर्ट करके रास्ता दिया जा सकेगा। इससे वे भीड़ में बिना फंसे जल्दी ही अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। अथॉरिटी ने इस योजना के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। संचालन की इच्छुक कंपनियां 4 अप्रैल तक आवेदन कर सकती हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: डॉगी रखने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ लें

जान लीजिए लगने वाले कैमरों की खासियत

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अनुसार चौराहों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए जाएंगे। इसकी सहायता से नंबर प्लेट की आराम से पहचान की जा सकेगी। सड़क पर भारी ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए अडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लगाया जाएगा। यह रियल टाइम ट्रैफिक के अनुसार ही काम करेगा। रेड लाइन का उल्लंघन करने वालों की निगरानी आरएलवीडी कैमरे के माध्यम से की जाएगी। वहीं हाई स्पीड और ट्रैफिक उल्लंघन का पता लगाने के लिए एसवीडी सिस्टम (टीवीडीएस) का प्रयोग किया जाएगा।