school bus accident

Greater Noida: मां वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार को स्कूल बस ने मारी टक्कर

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती, जिम्मेदार कौन?

तेज रफ्तार बस-ट्रक की चपेट में आने से हर साल हजारों लोग अपनी जान गंवा देते हैं। फिर भी रफ्तार का रोमांच नहीं जाता। एक ऐसा ही वाकया नोएडा के सेक्टर 81 के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार स्कूल बस ने मां वैष्णो देवी के दर्शन कर नोएडा ऑटो से अपने घर सूरजपुर लौट रहे परिवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया और उसमें सवार सभी लोग चोटिल हो गए जिन्हें नोएडा के SRS अस्पताल में भर्ती कराया गया।

क्या है पूरा मामला? पीड़ित की जुबानी सुनिए

घटना 1 जुलाई की है। मेरा पूरा परिवार उत्तराखंड हरिद्वार से मथुरा वृंदावन-मां वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा के लिए निकला था। मथुरा-वृंदावन के दर्शन के बाद हम परिवार समेत  मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकल गए। मां के दर्शन के बाद पूरा परिवार 5 जुलाई को दोपहर 2 बजे दिल्ली पहुंच गया। दिल्ली से हमने मेट्रो ली और बोटेनिकल गार्डन उतर गए।

उस समय दिन के 2 बज रहे थे। बोटेनिकल गार्डन उतरने के बाद हमने सूरजपुर जाने के लिए ऑटो लिया। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। हम सेक्टर 81  सैमसंग कंपनी के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार स्कूल बस, जिस पर फ्लोरेंस इंटरनेशनल स्कूल लिखा था उसने ऑटो को तेजी से टक्कर मार दी। जिसकी वजह से मेरा पूरा परिवार घायल हो गया। और सभी को गंभीर चोटें आई।

 मेरे बड़े भाई राम मोहन झा का बायां हाथ कंधे से कोहनी में 3 पीस में फ्रैक्चर हुआ है है और उनकी सर्जरी की गई है। बाकी भी परिवार के लोग घायल हैं। शुक्र है कि बड़ी अनहोनी नहीं हुई। लेकिन बड़ा सवाल ये कि स्कूल बस को तेजी से चलाने की इजाजत बस ड्राइवर को किसने दी। अगर बस में बच्चे होते तो कुछ भी हो सकता था।