Greater Noida: ट्रांसफॉर्मर फटने से कई सोसायटी की बत्ती गुल..मचा बवाल

दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की कुछ सोसाइटी की बिजली अचानक गुल हो गई। जिससे लोगों को अंधेरे में ही रात बितानी पड़ी। ग्रेनो के इटेड़ा गांव के सब स्टेशन पर देर रात से ट्रांसफार्मर फट गया जिससे ग्रेनो वेस्ट (Greno West) के गौर सौंदर्यम (Gaur Soundaryam), एलिगेंट विले (Elegant Ville), पंचतत्व सोसाइटी और इटेड़ा गांव सहित कई गांव में बिजली सिप्लाई बंद हो गई। बिजली की सप्लाई बंद होने के कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, कुछ सोसाइटी में जनरेटर से भी सप्लाई नहीं हो रही है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Supertech EV1 में असुरक्षा को लेकर ‘हल्लाबोल’

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Supertech EV1 के ‘गुनहगार’ की कुंडली देख लीजिए
एलिगेंट विले सोसाइटी (Elegant Ville Society) के निवासी मनीष कुमार ने बताया कि देर रात करीब 10 बजे इटेड़ा गांव के सब स्टेशन पर स्थित ट्रांसफॉर्म फट गया। इसके बाद से ही सभी सोसाइटी में लाइट गायब हो गई। जनरेटर के माध्यम से घरों में बिजली की सप्लाई की गई। सोसाइटी के मेंटेनेंस (Maintenance) विभाग द्वारा 18 रुपए यूनिट यूनिट के हिसाब से जनरेटर का शुल्क वसूला जाता है इसका अतिरिक्त खर्च भी लोगों को ही झेलना पड़ेगा। वहीं, पीवीवीएनएल के एसडीओ एस के सिंह ने बताया कि पलवल से ट्रांसफार्मर मंगाया गया है। देर रात तक यहां पर ट्रांसफॉर्म पहुंचेगा। इसके बाद उसकी टेस्टिंग की जाएगी। और सुबह से सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
चारदीवारी बनाने के लिए दिया ज्ञापन
सेक्टर-151 की आरडब्ल्यूए ने दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से सेक्टर की चारदीवारी बनाने की मांग की जिससे सेक्टर के लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस करें। विधायक ने भी जल्द ही प्राधिकरण से चारदीवारी बनवाने का आश्वासन दिया।
आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष मास्टर बीएस चौधरी ने जानकारी दी कि प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-151 को विकसित किया जा रहा है। सेक्टर में लोग आकर रहने भी लगे हैं। लेकिन सेक्टर में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। इसी कारण से आए दिन चोरी और लूट की वारदातें हो रही हैं। इससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने प्राधिकरण सीईओ को पत्र भी लिखकर सेक्टर में चारदीवारी बनाने की मांग की है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi