KFC

Greater Noida: KFC आउटलेट पर भड़की जनता..वजह भी जान लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

KFC को लेकर भड़के ग्रेटर नोएडा के लोग, जानिए क्या है कारण

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में स्थित केएफसी (KFC) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के लोगों की मांग है कि एक महीने के लिए ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सेक्टर अल्फा-2 में स्थित केएफसी (KFC) को बंद किया जाए। केएफसी (KFC) को बंद करने की मांग इसलिए उठ रही है क्योंकि केएफसी ने सावन के महीने में भगवान के पोस्टर के ऊपर अपने होर्डिंग लगाए थे। अब अवैध होर्डिंग (Illegal hoardings) को हटा दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है।
ये भी पढ़ेंः क्रॉसिंग रिपब्लिक के लोगों को जल्द मिलेगी जाम से मुक्ति!

Pic Social media

KFC ने पहुंचाया जनभावनाओं को ठेस

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के निवासियों ने केएफसी अल्फा-2 ब्रांच पर कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। यह मांग शहर की सुंदरता और जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले अवैध गतिविधियों की वजह से हो रही है। केएफसी पर यह आरोप है केएफसी ने अवैध होर्डिंग्स लगाकर और पेड़ों पर कीलें ठोककर पर्यावरण के साथ शहरी सौंदर्य को नुकसान पहुंचाया है। KFC अल्फा-2 ब्रांच के खिलाफ यह भी आरोप है कि उन्होंने अवैध होर्डिंग्स लगाने के लिए स्कूल के गेटों के पास पेड़ों पर कीलें ठोककर तारें बांधी हैं। इस प्रकार की गतिविधियों से न केवल पर्यावरण को हानि होती है बल्कि यह शहर की सुंदरता को भी प्रभावित करता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

KFC पर हो सख्त एक्शन

ग्रेटर नोएडा के निवासी सतेंद्र नागर ने इम मामले को लेकर कहा कि KFC के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे भविष्य में कोई भी इस प्रकार की गतिविधियों को अंजाम देने की हिम्मत न करे। उनका सुझाव है कि खाद्य विभाग, वन विभाग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को मिलकर KFC के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करें।

ये भी पढ़ेंः न्यू ग़ाज़ियाबाद बसाने की तैयारी..सस्ती क़ीमत पर ख़रीद सकेंगे प्लॉट-फ्लैट

सावन के महीने तक सीज होना चाहिए KFC

सतेंद्र नागर ने आगे कहा कि KFC अल्फा-2 ब्रांच को सावन के महीने तक के लिए सीज भी कर देना चाहिए। इससे उन्हें समझ आ जाएगा कि जनभावनाओं को भड़काने के क्या परिणाम हो सकते हैं। यह फैसला दूसरे संस्थानों के लिए भी एक उदाहरण बनेगा और शहर की सुंदरता को भंग करने की किसी भी गतिविधि को रोकने में सहायक होगा।

प्राधिकरण से कार्रवाई की कर रहे हैं मांग

शहर के लोगों का कहना है कि स्कूल के गेटों के पास ऐसे अवैध होर्डिंग लगाकर, पेड़ों में कीले लगाकार और भड़काऊ होर्डिंग्स के माध्यम से KFC ने यह संकेत दिया है कि ग्रेटर नोएडा में जंगलराज है और जो मर्जी होगी वही करेगा। इस प्रकार की गतिविधियों से निपटने के लिए कठोर और तुरंत कार्यवाही की जरूरत है। खाद्य विभाग, वन विभाग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को इस मामले में तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे शहर की सुंदरता और जनभावनाओं को सुरक्षित रखा जा सके। नागरिकों का यह कहना है कि कठोर दंड देकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया जाना चाहिए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।