Greater Noida

Greater Noida: Supertech Ecovillage 1 सोसाइटी में पंचम वर्मा बने लोक कल्याण ध्वज वाहक

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट राजनीति
Spread the love

Greater Noida: Supertech Ecovillage 1 के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी इकोविलेज 1 के K1 टॉवर निवासी पंचम कुमार वर्मा ने लोक कल्याण के क्षेत्र में सेवा कि मिशाल कायम कि है। आज उन्होंने फिर सोसाइटी के कल्याण हेतु लगभग ₹50000/- से ज्यादा मूल्य के वॉटर कूलर, स्वर्गीय पत्नी रीता वर्मा कि यादगार में इकोविलेज 1 सोसाइटी को समर्पित किया।

ये भी पढ़ें: Noida Airport: जेवर एयरपोर्ट के पास ज़मीन लेने वाले, पहले ये ख़बर पढ़ लीजिए

सोसाइटी निवासी शशि भूषण शाह ने बताया कि पंचम कुमार वर्मा इकोविलेज 1 सोसाइटी के अग्रणी समाजसेवी हैं। कुछ माह पहले उन्होंने सोसाइटी को ₹51000/- से ज्यादा मुल्य के व्हील चेयरस् सोसाइटी को दान में दिया था, जिनका इस्तेमाल सोसाइटी के निवासी मेडिकल इमर्जेंसी के दौरान कर रहे।
पंचम कुमार वर्मा जी का संकल्प “सुविधा व्यवस्था सुधार” से समाज कि सेवा है। उनका मानना है कि समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर सामाजिक सुविधा व्यवस्था कि बेहतरी के लिए कार्य करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में बाढ़ जैसे हालात, वीडियो देख लीजिए

पंचम वर्मा जी ने उनके साथ मिलकर इकोविलेज 1 में सामाजिक सुविधा व्यवस्था सुदृढ़ करने में सहयोग के लिए रेजिस्टर्ड एसोशिएशन “सुपरटेक इकोविलेज 1 सोशल वेल्फेयर एसोशिएशन (SESWA)” के कार्य कि सराहना कि। पंचम कुमार वर्मा जी द्वारा सामाजिक सुविधा व्यवस्था के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य को सोसाइटी निवासियों ने भरपूर सराहना कि और उनका आभार व्यक्त किया है।