नोएडा-Greater Noida वाले 5 दिनों तक इन रास्तों का न करें प्रयोग, जानिए क्यों?
Noida News: अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में रहते हैं और त्यौहार की खरीदी के लिए या ऑफिस जाने के लिए बाहर जाने का सोच रह हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि धनतेरस (Dhanteras) से लेकर दिवाली (Diwali)- भैया दूज तक के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नोएडा (Noida) के प्रमुख बाजारों में वाहनों की भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) द्वारा सेक्टर-18, अट्टा, हरौला और दूसरे बिजी बाजारों में अगले पांच दिनों तक मार्गों में बदलाव की योजना बनाई गई है। जिससे बाजार क्षेत्रों में जाम न लगे।
ये भी पढ़ेंः Diwali-छठ पर इन रूट की बसों का किराया फ्लाइट से भी ज़्यादा!
इन इलाकों में रहेगा ज्यादा ट्रैफिक
डीसीपी ट्रैफिक (DCP Traffic) ने जानकारी दी कि त्योहारों के दौरान विभिन्न बाजार क्षेत्रों में वाहन चालकों की ज्यादा संख्या को देखते हुए आवश्यकतानुसार मार्ग परिवर्तन किए जाएंगे। प्रमुख बाजारों जैसे सेक्टर-27 अट्टा, इंदिरा बाजार, सेक्टर-18, हरौला, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल, लॉजिक्स मॉल, सिटी सेंटर, डीएलएफ मॉल, ब्रह्मपुत्र मार्केट, शॉप्रिक्स मॉल, बॉटनिकल गार्डन (Botanical Garden), किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परी चौक, कस्बा कासना और दादरी आदि में वाहनों का दबाव ज्यादा रहने की संभावना है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इन बाजारों में नहीं जा पाएंगे वाहन
डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक सेक्टर-18 के चारों तरफ की सड़कों को नो पार्किंग जोन बना दिया गया है। सड़क पर पार्किंग प्रतिबंधित होने के साथ ही सड़क पर खड़े हुए वाहनों को क्रेन से हटाने का निर्देश दे दिया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कुछ क्षेत्रों में ई-रिक्शा पर भी अस्थायी रोक लगाई जाएगी। लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया है। जहां ट्रैफिक संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए संपर्क किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली..पहले ये एडवाइजरी पढ़ लीजिए
पहला रूट
सेक्टर-27 अट्टा, इंदिरा बाजार, डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया मॉल और आसपास के सभी मार्गों पर वाहन पार्क करने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
दूसरा रूट
अट्टा पीर चौराहे से कार मार्केट सेक्टर-28 एवं अट्टा चौक से अट्टापीर तक ई-रिक्शा, ऑटो और टैंपो का आवागमन पर रोक।
तीसरा रूट
अट्टा, इंदिरा बाजार, ब्रह्मपुत्र बाजार, डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल आदि में आने वालों को अपने वाहन को मॉल की पार्किंग या सेक्टर-18 स्थित बहुमंजिला पार्किंग में वाहन पार्क कर सकते हैं।
चौथा रूट
सेक्टर-32 लॉजिक्स मॉल और सिटी सेंटर के आसपास प्रमुख मार्गों को नो पार्किंग जोन बना दिया गया है। यहां पर ई-चालान की कार्रवाई की जाएगी।
पांचवां रूट
किसान चौक, सूरजपुर, जगत फार्म, परी चौक, कासना और दादरी में जरूरत के हिसाब से वारास्तों में बदलाव किया जाएगा।