नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज में बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से लोकभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका सीधा प्रसारण स्कूल के शिक्षक, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने देखा। इसी दौरान उत्कृष्ट काम करने वाले नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 12 स्कूलों को सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों के अभिभावकों के खाते में बैग, स्वेटर, शूज और अन्य वस्तुएं खरीदने के लिए 1200 रुपयों की धनराशि खाते में भेजी। साथ ही साथ सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से हो रहे बदलाव के बारे में लोगों को भी अवगत कराया। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा बाल एवम निशुल्क शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के सबसे ज्यादा एडमिशन लेने वाले विद्यालय को सम्मानित किया गया।
इन स्कूलों में भारत राम ग्लोबल स्कूल, एस्टर पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका ग्लोबल स्कूल, जेपी पब्लिक स्कूल, ब्रम्हानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गौर इंटरनेशनल स्कूल, संस्कार वैली स्कूल, लोट्स वैली, द विज़्डम ट्री फाउंडेशन समेत दूसरे स्कूल शामिल हुए।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi