नोएडा एक्सटेंशन, ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में लोगों के फंसने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना इलाके का है। जहां कमर्शियल बेल्ट में मौजूद एस एल टावर (SL Tower) में एक दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स फंस गए। जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट्स की छुट्टी हुई थी. इसी के चलते लिफ्ट में ज्यादा स्टूडेंट्स सवार हो गए, जिससे लिफ्ट रुक गई और वे लिफ्ट में फंस गए. लगभग आधे घंटे तक लिफ्ट रुकी रही. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के लोगों को बुलाकर लिफ्ट के दरवाजे को तोड़ा गया। तब जाकर आधा घंटे बाद एक-एक करके सभी स्टूडेंट्स को लिफ्ट से बाहर निकाला गया..खबरों के मुताबिक सभी स्टूडेंट्स NEET की तैयारी कर रहे थे।
6 महीने में 6 घटनाएं
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में पिछले लगभग 6 महीने के दौरान 6 से अधिक जगहों लिफ्ट के खराब होने लिफ्ट में लोगों के फंसने की घटनाएं हो चुकी है.