Greater Noida

Greater Noida: प्लॉट की रजिस्ट्री का आख़िरी मौक़ा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida: प्लॉट की रजिस्ट्री कराने का एक और अंतिम मौका

Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के आवंटियों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि आवंटन के 20 साल बाद भी आवासीय प्लॉट की रजिस्ट्री (Registry) और निर्माण न करने वाले आवंटी यह खबर जरूर पढ़ लें। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने रजिस्ट्री और निर्माण कर कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र (Completion Certificate) प्राप्त करने के लिए आखिरी मौका दिया है। रजिस्ट्री 30 जून 2024 तक और निर्माण 30 जून 2026 तक प्राप्त करना होगा, इसके बाद आवंटन कैंसिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि जून में हुई बोर्ड बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद अब कार्यालय आदेश जारी हुआ है। प्राधिकरण के इस फैसले से दोनों कैटेगरी में 5 हजार से अधिक आवंटियों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ेंः Noida Expressway के पास कम क़ीमत में फ़्लैट लेने का अच्छा मौक़ा

Pic Social Media

रजिस्ट्री और निर्माण का आखिरी मौका

आपको बता दें कि शहर के सबसे पुराने आवासीय सेक्टरों (Residential Sectors) अल्फा,बीटा, गामा, डेल्टा, चाई फाई समेत दूसरे सेक्टरों में अभी भी बड़े संख्या में ऐसे प्लॉट खाली हैं जिन पर निर्माण ही नहीं हुआ है। प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ आवंटियों ने तो रजिस्ट्री भी नहीं कराई है। पहले 20 साल में निर्माण करने का नियम था। आवंटन के 20- 22 साल बाद भी रजिस्ट्री और निर्माण न करने वाले आवंटियों को आखिरी मौका दिया गया है। आखिरी मौका देते हुए 30 जून 2024 तक रजिस्ट्री कराने और 30 जून 2026 तक कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र (Completion Certificate) प्राप्त करने के लिए निर्देश दिया गया है। इसके बाद प्राधिकरण आगे की कार्रवाई करेगा, उम्मीद है कि अब ऐसे आवंटी रजिस्ट्री करा कर निर्माण कर कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आगे आएंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

खाली पड़े प्लॉट बन रहे परेशानी का कारण

शहर के कई आवासीय सेक्टरों में ऐसे प्लॉट हैं जिनपर किसी तरह का अभी तक निर्माण नहीं किया गया है। इन प्लॉटों में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग गए हैं, साथ ही लोगों ने कूड़ा भी डंप फेंकना शुरू कर दिया है यहां। ऐसे प्लॉट सुरक्षा के लिहाज से सेक्टरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। आरडब्ल्यूए (RWA) के पदाधिकारी इस संबंध में प्राधिकरण में शिकायत भी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida में आने वाली है Amrapali फ्लैट की स्कीम

इसके बाद नहीं मिलेगा कोई मौका

प्लॉट आवंटित होने के निर्धारित समयावधि के बाद भी रजिस्ट्री और निर्माण कार्य पूरा न करने वाले आवंटियों को आखिरी मौका दिया गया है। इसके बाद उनको कोई मौका नहीं दिया जाएगा। प्राधिकरण आगे एक्शन लेगा। इस तरह के आवंटियों की सूची तैयार की जा रही है।