Greater Noida

Greater Noida: बस 5 महीने और फिर परी चौक तक फ़र्राटा भरेगी गाड़ी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida: परी चौक पहुंचना होगा आसान, 5 महीने बाद नहीं मिलेगा जाम

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर साइट-5 (Industrial Sector Site-5) और ईपीआईपी कासना (EPIP Kasna) को आपस में कनेक्ट करने के लिए बन रहे फ्लाईओवर (Flyover) अगले साल मार्च तक बनकर कंप्लीट हो जाएगा। यह फ्लाईओवर इन दोनों सेक्टरों को कनेक्ट करेगा साथ ही फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida), नोएडा एवं दिल्ली से भी कनेक्ट करेगा। इस फ्लाईओवर के बन जाने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर साइट-5 और ईपीआईपी जाने वालों को परी चौक जाने की जरूरत खत्म हो जाएगी और समय की बचत होने लगेगी। आपको बता दें कि इस फ्लाईओवर से सीधे साइट-5 आईपीआईपी और फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स में पहुंच सकेंगे। अभी इसी सफर को तय करने के लिए परी चौक और कासना से गुजरना पड़ता है।
ये भी पढ़ेंः Rapid Metro: नोएडा-गुरुग्राम रैपिड मेट्रो को लेकर अच्छी खबर आ गई

Pic Social media

सूरजपुर के 2 औद्योगिक सेक्टरों को कनेक्ट करने वाले 400 मीटर लंबा फ्लाईओवर तीन लेन का बनाया जा रहा है। करीब 18.4 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बन रहे इस फ्लाईओवर का निर्माण यूपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा कराया जा रहा है। साल 2023 के दिसंबर में शुरू हुए इस निर्माण कार्य करीब आधे से ज्यादा (70%) पूरा कर लिया गया है। बता दें कि परी चौक (Pari Chowk) और कासना में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां से आने जाने वाले लोगों का 20 से 30 मिनट जाम के कारण से समय बर्बाद हो जाता है। ऐसे में यह फ्लाईओवर जाम से भी बचाएगा और समय भी बचेगा।

नोएडा पहुंचना होगा और भी आसान

एक खबर के अनुसार यह फ्लाईओवर फ्लैटेड फैक्ट्री और यूपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPSIDA) के EPIP कॉम्प्लेक्स के पास से शुरू होकर साइट 5 तक जाएगा, जो सावित्री बाई फुले इंटर कॉलेज के पास में स्थित है। यूपीएसआईडीए के सीनियर मैनेजर नवीन कुमार जैन के अनुसार इस फ्लाईओवर के बनने से कासना और परी चौक होकर नोएडा जाने वाले वाहनों को सीधा रास्‍ता मिल जाएगा और इससे इन दोनों ही जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Rent: किराए पर मकान-दुकान देने वाले..ये खबर ज़रूर पढ़ें

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से आने वाले यात्री गलगोटिया कॉलेज के पास बने अंडरपास और यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन के जरिए से सीधे साइट 5 तक जा सकेंगे, जिससे भीड़भाड़ वाले चौराहों से बचा जा सकेगा। यह नया मार्ग आसपास के गांवों के निवासियों के लिए भी पहुंच को बेहतर बनाएगा।

जाम की समस्या होगी खत्म

इंडस्ट्रियल एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य पीके तिवारी के अनुसार कासना मार्केट में आए दिन जाम लग जाता है। उनका कहना है कि फ्लाईओवर बनने के बाद, यह एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा, जो यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से जुड़ेगा और फिर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से भी संपर्क बनाएगा।