Greater Noida में फ्लैट लेने वाले पहले यह खबर पढ़ लें
Greater Noida: अगर आप भी उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में फ्लैट खरीदने का सोच रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण ने गौतमबुद्ध नगर में बड़ी कार्रवाही की है। यूपी रेरा (UP RERA) ने 2707 एजेंटों को रजिस्ट्रेशन लिस्ट (Registration List) से बाहर कर दिया है। रजिस्ट्रेशन लिस्ट से बाहर किए गए एजेंट बिल्डर प्रोजेक्ट नहीं बेच सकेंगे। इनमें एनसीआर के 1867 और एनसीआर के बाहर के 840 एजेंट शामिल हैं। यूपी रेरा ने इसके साथ चेतावनी जारी करते हुए बताया कि इनमें से किसी एजेंट ने बिल्डर प्रोजेक्ट (Builderall Project) को बेचा तो उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा। इस संबंध में बिल्डरों को भी चेतावनी जारी की गई है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida West: दूषित पानी पीने से इस सोसायटी के 300 लोग बीमार

बिना प्रमाण पत्र नहीं होगा नवीनीकरण
बता दें कि यूपी रेरा में 6715 एजेंट रजिस्टर्ड थे। इनमें एनसीआर के 4448 और एनसीआर के बाहर के 2267 एजेंट शामिल हैं। यूपी रेरा ने बीते साल सभी एजेंट के लिए प्रशिक्षण लेना जरूरी कर दिया था। प्रशिक्षण के बाद सभी को यूपी रेरा का प्रमाण पत्र प्राप्त करना था। उसके आधार पर ही उनका रजिस्ट्रेशन (Registration) किया जाना था। मामले में बिना प्रमाण पत्र (Certificate) के नवीनीकरण पर भी रोक लगा दी गई थी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
2707 एजेंटों का रजिस्ट्रेशन खत्म
इनमें से प्रदेश के 2707 एजेंटों का रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया है। यह सभी नवीनीकरण भी नहीं करा रहे हैं। जिस पर यूपी रेरा ने शनिवार को इन 2707 एजेंटों को रजिस्टर्ड लिस्ट (Registered List) से बाहर कर दिया है। इसके साथ ही किसी भी बिल्डर प्रोजेक्ट को बेचने पर रोक लगाया है। यूपी रेरा के अधिकारियों के मुताबिक प्रोजेक्टों के एजेंट पेज से भी इनका नाम हटाया गया है। प्रदेश का कोई भी बिल्डर इन एजेंट के जरिए से अपने प्रोजेक्ट को बिकवा नहीं सकता है। साथ ही एजेंट भी काम नहीं कर सकते है। अगर कहीं पर ऐसा मामला सामने आता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः New Township: सस्ते में प्लॉट-फ्लैट खरीदने का मौका..दिल्ली-मेरठ रोड पर नए टाउनशिप की डिटेल पढ़िए
अब तक 416 का हो चुका है प्रशिक्षण
यूपी रेरा ने दिसंबर माह से टीका प्रकिया शुरू किया है। लखनऊ में पांच और गौतमबुद्ध नगर में एक प्रशिक्षण पूरा हो गया है। 416 एजेंटों को प्रशिक्षण मिल चुका है। इनमें एनसीआर के 179 और नए के 237 एजेंट शामिल हैं। इन 416 में से 240 एजेंट पुराने हैं। संजय भूसरेड्डीय, चेयरमैन, यूपी रेरा ने जानकारी दी कि प्रदेश के 2707 एजेंटों का पंजीकरण खत्म हो चुका है। ऐसे एजेंट किसी प्रोजेक्ट में फ्लैट या प्लॉट नहीं बेच सकते हैं। उनको प्रशिक्षण लेकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। प्रशिक्षण में एजेंटों को काम करने का तरीका सिखाया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र से ही एजेंटों का यूपी रेरा में रजिस्ट्रेशन होगा। बिना प्रमाण पत्र के नवीनीकरण भी नहीं होगा।

