Greater Noida

Greater Noida: तेज रफ़्तार कार दुकान में घुसी..देखिए वीडियो

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे (Surajpur Town) में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मेन बाजार में स्थित एक बर्तन की दुकान (Shop) में जा घुसी, जिससे एक ग्राहक (Customer) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पास के लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई। यह हादसा शुक्रवार की रात को हुआ है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। देखें वीडियो…
ये भी पढ़ेः Noida की पॉश सोसायटी का फ्लैट दिवाली के दिन जलकर ख़ाक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाना सूरजपुर क्षेत्र के सूरजपुर कस्बे में शुक्रवार रात करीब 9 बजे के आसपास एक तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर बर्तन की दुकान में जा घुसी। बताया जा रहा है कि कस्बे की मेन मार्केट में तेज रफ्तार गाड़ी की जोरदार टक्कर से एक ग्राहक घायल हो गया है। उसको मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की वीडियो वहां पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अब यह सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई इस फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक युवक दुकान पर बर्तन देख रहा है। इसी दौरान एक तेज रफ्तार आई-10 गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बर्तन की दुकान में घुस गई। हादसे के दौरान मौके पर घटना को देख भीड़ जमा हो गयी। घटनास्थल पर मौजूद गुस्साएं लोगों ने गाड़ी के गेट को खोलने की कोशिश की, लेकिन उनसे खुला नही।

Pic Social Media

अनियंत्रित गाड़ी की जोरदार टक्कर से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं, दुकान के सामने खड़े एक युवक को तेज रफ्तार गाड़ी छूकर दुकान में जा घुसी। इस हादसे में दुकान के बाहर खड़ा युवक बाल-बाल बच गया। घटना की जानकारी मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी।

ये भी पढ़ेः US जाने की ज़रूरत नहीं..! नोएडा में यहां बन रही अमेरिकन सिटी

दुकानदार (Shopkeeper) के मुताबिक, इस हादसे से दुकान में भारी नुकसान हुआ है। दुकान में रखा बर्तन का सामान बिखर गया, जिससे दुकान मालिक को आर्थिक हानि हुई है। घटना का वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसे पुलिस ने अपने जांच में शामिल किया है। गौतमबुद्धनगर पुलिस के मीडिया सेल ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और वाहन चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना पर सूरजपुर थाना पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देखकर हादसे के कारणों का पता लगाने का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोषी वाहन चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।