Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों को जल्द मिलेगी बड़ी राहत, होने जा रहा है यह काम
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लोगों को बहुत ही जल्द इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा में जल्द ही ईएसआई अस्पताल (ESI Hospital) का निर्माण किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ईएसआई अस्पताल बनने के बाद लाखों कर्मचारियों को बड़ा फायदा होगा। उन्हें इलाज के लिए नोएडा (Noida) या दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा।

ये भी पढे़ंः Ramayan Theme Park: NCR में यहां बनने जा रहा है रामायण थीम पार्क
ग्रेटर नोएडा में बनेगा ESI अस्पताल
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बोर्ड बैठक हुई। इस बैठक में ईएसआई अस्पताल (ESI Hospital) खोलने को लेकर बातचीत हुई। बोर्ड बैठक में ग्रेटर नोएडा में ईएसआई अस्पताल (ESI Hospital) के लिए जमीन आवंटन को मंजूरी प्रदान की गई है। इसके बाद नालेज पार्क पांच में लगभग 29,300 वर्गमीटर जमीन पर 550 करोड़ रुपये की लागत से ईएसआई अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ईएसआई अस्पताल बनाने में करीब तीन साल का समय लगेगा।
अभी इलाज के लिए जाना पड़ता है दूसरे शहर
ग्रेटर नोएडा, दादरी और यीडा क्षेत्र (Yida Area) में सैकड़ों कंपनियां हैं। इन कंपनियों में काम करने वाले श्रमिकों को ईएसआई अस्पताल में इलाज की सुविधा मिलती है। अभी इन कंपनियों के श्रमिकों को इलाज के लिए नोएडा सेक्टर 24 स्थित ईएसआई अस्पताल जाना पड़ता है। वहीं, ग्रेटर नोएडा के गामा-1 सेक्टर में डिस्पेंसरी में बहुत ही कम बीमारियों का उपचार हो पाता है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा में नालेज पार्क पांच (Knowledge Park 5) के पास ईएसआई अस्पताल बनाने पर विचार चल रहा है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: सोसायटी की 14वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
जमीन आवंटन को मंजूरी
ग्रेटर नोएडा में ईएसआई अस्पताल (ESI Hospital) बनने के बाद लाखों श्रमिकों को यहीं बेहतर इलाज मिलेगा। उन्हें इलाज के लिए नोएडा नहीं जाना पड़ेगा। काफी समय से श्रमिक ग्रेटर नोएडा में ईएसआई अस्पताल बनाने की मांग कर रहे थे। अब ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने ईएसआई अस्पताल को लेकर गंभीर हो गया है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने ईएसआई अस्पताल बनाने के लिए जमीन आवंटन की मंजूरी भी प्रदान कर दी है।