Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो से जुड़ी यह खबर जरूर पढ़िए
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को लेकर बिलकुल भी अच्छी खबर नहीं है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के लोग काफी समय से मेट्रो की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी भी उनकी मांग पूरी होती नहीं दिखाई दे रही है। उत्तर प्रदेश के नोएडा मेट्रो के विस्तार (Metro Extension) से जुड़े दो प्रोजेक्ट जहां उम्मीद की पटरी पर आगे बढ़ने को तैयार हैं तो वहीं 2 बार डीपीआर (DPR) मंजूर होने के बाद भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो (Greater Noida West Metro) पहुंचाने की कवायद पूरी तरह से ठप पड़ी है। खास बात यह है कि इसके लिए स्थानीय सांसद और विधायक संसद से लेकर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री तक से हर संभव प्रयास कर रह हैं, लेकिन इसके बाद भी काम नहीं हो पा रहा है। इस मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग लगातार प्रदर्शन भी करते रहते हैं। लोगों की बढ़ी समस्या के बाद भी अब तक कोई कवायद न होने से लोगों की उम्मीदें बेपटरी होने लगी हैं।

ये भी पढे़ंः Greater Noida: सोसायटी की लिफ्ट में 10 मिनट तक फंसी रही बच्ची, ये रहा वीडियो
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) न होने से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। यहां रहने वाले लाखों लोगों से जुड़े मेट्रो विस्तार के इस प्रोजेक्ट पर बात आगे कब बढ़ेगी, इसका जवाब नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) के अधिकारियों के पास भी नहीं है। लेकिन आवासन और शहरी मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, इस साल की आखिरी तिमाही में इस पर आगे चर्चा होगी।
संशोधित डीपीआर पर चर्चा
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो की सुविधा के लिए एनएमआरसी (NMRC) ने एक बार डीपीआर केंद्र सरकार के पास भेजी तो कुछ सुझाव के साथ उसे रिजेक्ट कर दिया गया। इसके बाद इसी साल जनवरी में एनएमआरसी ने संशोधित डीपीआर तैयार कर भेजी थी। इसे मंजूरी का इंतजार है। इस बीच बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर-142 और ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो के 2 प्रोजेक्ट की प्रेजेंटेशन के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को बुलाया गया है। लेकिन, ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो के बारे में कोई चर्चा न होने के कारण इस प्रोजेक्ट में अभी देर होने की संभावनाओं को बल मिला है।
मेट्रो दिलाएगी जाम से छुटकारा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट की डीपीआर को यूपी सरकार से 2 बार मंजूरी मिल चुकी है। दूसरी बार मंजूरी इसी साल 5 फरवरी को मिली है। मेट्रो चलने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रह रहे लाखों लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा। क्योंकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं होने से लोग निजी वाहनों का सहारा लेते हैं। 17 किमी लंबे रूट पर 11 स्टेशन बनाने की योजना है। इसके निर्माण पर 3 हजार करोड़ रुपये का खर्च आंका गया है।
ये भी पढ़ेंः Weather Alert: मौसम विभाग की खतरनाक चेतावनी, दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान का अलर्ट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट एक्वा लाइन का एक्सटेंशन होगा। अभी एक्वा लाइन पर नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो चल रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रूट पर मेट्रो चलाने की मांग 10 साल से की जा रही है। संशोधित डीपीआर के मुताबिक इस लाइन पर मेट्रो की लगभग सवा लाख राइडरशिप रहेगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने वाली लोकेश एम, एमडी, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा कि एक्वा मेट्रो लाइन की संशोधित डीपीआर केंद्र सरकार के पास भेजी गई है। केंद्र सरकार से जब इस बारे बारे में प्रस्तुति देने को कहा जाएगा तो एनएमआरसी के अधिकारी जाएंगे।
मंत्री से मिल चुका है आश्वासन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो की मांग को लेकर बीते सप्ताह दादरी के बीजेपी विधायक तेजपाल नागर ने केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि मंत्री के सामने लोगों का 10 साल पुरानी मेट्रो की मांग रखी गई। केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट को विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हुए एक सशक्त, स्मार्ट और सुविधाजनक शहर बनाने के लिए यह प्रोजेक्ट 2025 में आगे बढ़ेगा। यह महत्वपूर्ण प्रॉजोक्ट है। लिहाजा वह आगे भी प्रयास करते रहेंगे

